प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन में जनपद कैलारस अव्वल
प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन में जनपद कैलारस अव्वल
मुरैना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा संचालित संबल योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन का कार्य गत 27 मई से 3 जून तक देशभर में किया जा रहा है। इस क्रम में कैलारस जनपद द्वारा भी श्रमिकों का पंजीयन कार्य आरंभ किया गया है। वर्तमान समय में प्रदेशभर के जिलों में पंजीयन प्रक्रिया के आरंभ में जनपद कैलारस अव्वल स्थान पर मौजूद है।
जनपद सीईओ श्री गिर्राज शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के उद्देश्य से पंजीयन करने की जिम्मेदारी के लिए सभी जनपद व नगरीय निकायों को निर्देशित किया था। इस क्रम में जनपद कैलारस द्वारा श्रमिकों के लिए रोजगार की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता व तेजी के साथ कार्य आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के आदेश के पालन में उन्होंने सभी सचिव, रोजगार सहायकों को कार्य का विभाजन किया, जिसके तहत जनपद पंचायत के सचिवों ने जनपद में शामिल सभी ग्रामों में पहुंचकर सर्वे कर श्रमिकों के आवेदन ऑनलाइन करने का कार्य आरंभ कर दिया है। सीईओ गिर्राज शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में ग्राम पंचायतों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। उनकी कोशिश है कि मुरैना जिले को मध्यप्रदेश में अग्रणी जिलों की श्रेणी में गिना जाए। इस क्रम में अब तक मुरैना जिला श्रमिकों के पंजीयन में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि जनपद कैलारस में अब तक 1500 श्रमिकों के आवेदन ऑनलाइन किए जा चुके हैं, ग्राम सचिव व रोजगार सहायकों के सफलतम प्रयास से जनपद कैलारस प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन में प्रदेश में अव्वल स्थान पर है जनपद मोहखेड और जनपद कटनी का नंबर जनपद कैलारस के बाद आता है।
Comments
Post a Comment