पुलिस महकमे मे निरीक्षकों के हुए बदले कर्मचारी इधर से उधर
पुलिस महकमे मे निरीक्षकों के हुए बदले कर्मचारी इधर से उधर
शहडोल अरविन्दो एक्सप्रेस
अतिरिक्त महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन कार्यालय ने दो निरीक्षकों की नई पदस्थापना जारी की है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कई पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर आदेश जारी करते हुए उनकी पदस्थापना जिले के अन्य थानों में की है, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक एवं पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से निरीक्षक आर.के.धारिया को शहडोल जिले के जयसिंहनगर से उमरिया जिले में भेजा गया है, वहीं उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में पदस्थ रहे निरीक्षक राजेष चन्द्र मिश्रा को शहडोल भेजा गया है।
कप्तान ने इन्हें सौंपी जिम्मेदारी
पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र शर्मा द्वारा पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की प्रषासनिक दृष्टिकोण से अस्थाई रूप से आगामी आदेष तक तबादला आदेष जारी किया है, जिसमें उमरिया जिले के पाली से आये निरीक्षक राजेष चन्द्र मिश्रा को आमद के बाद प्रभारी थाना जैतपुर की जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं रक्षित केन्द्र से निरीक्षक सुदीप सोनी को थाना प्रभारी सोहागपुर की कमान दी है, उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार को सोहागपुर से प्रभारी थाना जयसिंहनगर बनाया है, उपनिरीक्षक चिन्मय मिश्रा को सोहागपुर से थाना प्रभारी गोहपारू, उपनिरीक्षक ज्योति सिंह सिकरवार को रक्षित केन्द्र से महिला सेल एवं वन स्टाफ सेंटर का प्रभारी नियुक्त किया है, उपनिरीक्षक प्रियंका सिंह बघेल को महिला सेल शहडोल से थाना कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी है।
Comments
Post a Comment