राजस्थान/पंजाब से श्योपुर/पोहरी के 37 प्रवासी मजदूर पहुंचे सामरसा बाॅर्डर
राजस्थान/पंजाब से श्योपुर/पोहरी के 37 प्रवासी मजदूर पहुंचे सामरसा बाॅर्डर
श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चैहान के निर्देश पर अन्य राज्यो से मप्र के श्रमिको की हो रही वापसी के अंतर्गत राजस्थान/पंजाब से श्योपुर, बडौदा, कराहल एवं पोहरी के 37 प्रवासी मजदूर आज श्योपुर सामरसा बाॅर्डर पहुंचे। इन मजदूरो की स्क्रीनिंग सामरसा बाॅर्डर पर की जाकर सभी मजदूरो को उनके घर भिजवाने की कार्यवाही की गई।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान/पंजाब मंें नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के लाॅकडाउन में फसें श्योपुर के 12, बडौदा के 17, कराहल के 08 एवं पोहरी के 03 कुल 37 मजदूर जिनकी सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क पहनकर स्की्रनिग का कार्य श्योपुर बाॅर्डर पर ही कराया। इसके बाद सभी मजदूरो को उनके घर भिजवाने की व्यवस्था की गई।
Comments
Post a Comment