थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाही अवैध रेत के डम्फर पकड़े माफियाओं में मची खलबली
थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाही अवैध रेत के डम्फर पकड़े माफियाओं में मची खलबली
दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस
अवैध रेत माफियाओं के विरुद्ध थाना बडौनी पुलिस कि बड़ी कार्यवाही रही अवैध रेत परिवहन करने वाला डम्फर को किया जप्त जिस से क्षेत्र में माफियाओं में खलबली मच गई है
बिना रॉयल्टी के पकड़ा डम्फर
थाना बडोनी के गोपालपुरा तिराहे से रेत से भरा डम्फर एमपी 31 जी ए 0275 को विना रॉयल्टी परिवहन किये जाने पर पकड़ा गाड़ी चालक अनिल पुत्र रामसिंह गुर्जर निवासी ग्राम उड़वाया थाना अमोला जिला शिवपुरी के कब्जे से बडौनी पुलिस ने किया डम्फर जप्त किया है
इनकी रही अहम भूमिका
थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ,सउनि सुरेंद्र दुबे,प्र.आर बरुआ इन की अहम भूमिका कार्यवाही में रही
Comments
Post a Comment