भूतेश्वर मंदिर एवं मानुपर/ढोढर गढी को राज्य स्तरीय स्मार्क घोषित करने हेतु लिखा पत्र

भूतेश्वर मंदिर एवं मानुपर/ढोढर गढी को राज्य स्तरीय स्मार्क घोषित करने हेतु लिखा पत्र


श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस



कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद श्योपुर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने श्योपुर जिले के ग्राम नागदा में स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर एवं मानपुर तथा ढोढर गढी को राज्य स्तरीय स्मार्क घोषित कर संरक्षित किये जाने के संबंध मंे आयुक्त पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्राहलय भोपाल को पत्र लिखे गये है।


कलेक्टर द्वारा लिये गये पत्रो में कहा है कि नागदा ग्राम स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर श्योपुर जिले का महत्वपूर्ण पुरातत्वीय देव स्थान है। इसी प्रकार मानपुर एवं ढोढर की गढी महत्वपूर्ण पुरातत्वीय स्थल है। इसलिए इन तीनो स्थानो को राज्य स्तरीय स्मार्क घोषित कर संरक्षण किया जाना प्रस्तावित है।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला