ब्रेकिंग : पुलिस को फिर मिली एक बड़ी कामयाबी एक शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार अवैध हथियारों के साथ
ब्रेकिंग : पुलिस को फिर मिली एक बड़ी कामयाबी एक शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार अवैध हथियारों के साथ
दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस
अपराधी रहे सावधान अब नहीं रहेगी खैर होगी सख्त कार्रवाई दतिया पुलिस द्वारा
आज के दिन बड़ौनी थाना प्रभारी ने बताया की श्रीमान पुलिस अधीक्षक दतिया श्री अमन सिंह राठौर द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक श्री आर डी प्रजापति एवं एसडीओपी बड़ौनी श्री धर्मेंद्र सिंह तोमर के निर्देशन में थाना बड़ौनी पुलिस द्वारा ग्राम घुघसी के हार से बद्री साहू की कोठी से आरोपी विनोद पुत्र देवीराम जोगी उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 न्यू कॉलोनी करेरा जिला शिवपुरी को एक 315 बोर सिंगल बैरल बंदूक तथा एक 315 बोर देशी कट्टा तीन जिंदा कारतूस दो खाली राउंड सहित मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया आरोपी अपराध करने की नीयत से घूघसी के जंगल में हथियारों के सहित घूम रहा था दिनांक 18.0620 को खादिल खान पुत्र अलाउद्दीन खान उम्र 35 साल निवासी करैरा तथा शकील की हत्या बंटी शर्मा तथा धर्मेंद्र शर्मा द्वारा की गई थी जिनके साथ उक्त हत्याकांड में विनोद जोगी भी सम्मिलित था आरोपी आदतन अपराधी होकर आरोपी के विरुद्ध थाना करैरा मैं अवैध हथियार रखने के प्रकरण भी दर्ज हैं
इनकी रही अहम भूमिका
उक्त कार्रवाई मैं भूमिका प्रशिक्षु डीएसपी अंजली रघुवंशी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा आर.82 दिलीप प्रधान आर.298 रविंद्र यादव आर.299 शिवराम आर.173 सोवरन सिंह की अहम भूमिका रही ।
Comments
Post a Comment