ब्रेकिंग : रविवार के दिन जिले के संपूर्ण शहरी क्षेत्रों में लाॅकडाउन रहेगा
- बीमारी के प्रति लोग आत्मनियंत्रण खुद को करें और मास्क तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करावें- कमिश्नर
- रविवार के दिन जिले के संपूर्ण शहरी क्षेत्रों में लाॅकडाउन रहेगा
- रविवार के दिन दवाई, दूध, फल और सब्जी का विक्रय होगा
- मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करें
मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस
कोरोना महामारी बड़ा विकराल रूप ले रही है। आगे भी इससे बचने के लिये लोग आत्मनियंत्रण खुद को करें, एतिहात बरतें तभी आगे इस बीमारी से बचा जा सकता है। यह बात चंबल कमिश्नर श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने चंबल भवन में सोमवार को जनप्रतिनिधि, व्यापारी एवं अधिकारियों से कही। इस अवसर पर महापौर श्री अशोक अर्गल, अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चैहान, कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सबलगढ़ विधायक श्री बैजनाथ कुशवाह, पूर्व विधायक श्री गिर्राज डण्डोतिया, सूबेदार सिंह रजौधा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह, श्री राजेन्द्र यादव, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना से हम सभी को बचना है यह बीमारी दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। इसके लिये जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों के मत के अनुसार यह निर्णय लिया है कि जिले के शहरी क्षेत्रों में रविवार के दिन शत प्रतिशत लाॅकडाउन का पालन किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति घर से नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि दवाई की दुकानें पूरे दिन खुली रहेंगी। दूध, फल एवं सब्जी घर घर पहुंचेगा। सब्जीमण्डी पूर्णतः बंद रहेगी। सिर्फ हाथठेलों के माध्यम से ही सब्जी का वितरण घर घर होगा। चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिये व्यक्ति को खुद आत्मचिंतन करने की जरूरत है। व्यक्ति मास्क का उपयोग करे और सोशल डिस्टेंस का पालन करे। उन्होंने कहा कि जिले में 50 युवाओं का मास्क वितरण में सहयोग लिया जायेगा और वे निगम के अंतर्गत चिन्हित स्थानों पर मास्क वितरण करेंगे और लोगों को कोरोना से बचने के लिये सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिये प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग सोशल डिस्टेंस और मास्क का उपयोग नहीं करते हैं उन्हें डराने के लिये 10 रूपये का अर्थदण्ड भी करेंगे तथा मास्क भी उपलब्ध करायेंगे।
चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि खरीफ की बुवाई के लिये किसान को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसलिये जिले में खाद बीज की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी। निगम के अंतर्गत अलग अलग प्रकार के 10 बाजार हैं बाजारों को किस प्रकार खोला जाये, कितने बजे से कितने बजे तक खोला जाये इस संबंध में अपर कलेक्टर एवं एडीशनल एसपी की उपस्थिति में शहर के व्यापारियों की बैठक की जाये। व्यापारियों का जो मत प्राप्त हो उसके आधार पर निर्णय लिया जाये।
जिले में टेस्टिंग बढाई जावे, परन्तु यह चैन टूटना चाहिए
चम्बल कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि पिछले सात दिनों से कारेाना ज्यादा प्रभावित हो रहा है उसके क्या कारण रहे स्वास्थ्य एवं जनप्रतिनिधि, व्यापारी चिंतन करें । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को सुधारे । स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिदिन 300 से 500 टेस्टिंग की व्यवस्था करें, जिससे यह कोरेाना की चैन टूटना चाहिए।
कोविड वार्ड में रहने वाले चिकित्सालय नहीं अपना घर माने
चम्बल कमिश्नर ने कहा कि जिला चिकित्सालय में वर्तमान में जो कोविड-19 से पीडित मरीज चिकित्सालय को चिकित्सालय नहीं बल्कि अपना घर समझे, यह शासकीय समपत्ति है, इसमें जो भी सुधार के बिन्दु है उसपर सभी को चिंतन, मनन करनें की जरूरत है । उन्होने कहा कि मरीज को डाइट मिले और औषधियां समय पर मिलें । उन्हे पूरे समय मनोरंजन जैसे संसाधन मिले, वह 24 घण्टे आखिर कहां तक लेटा रहे । इसके लिए कोविड वार्ड में टेलीविजन लगाये जाये । उन्हे योग के चैनल के माध्यम से सुबह योग कराया जाये । इसके बाद न्यूज के चैनल लगाये जाये।
दुपहिया वाहन पर दो से अधिक लोग सफर नहीं करेंगे
चंबल कमिश्नर श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि शासन का नियम है कि दोपहिया वाहन पर दो से अधिक लोग सफर न करें। पुलिस इस पर सख्ती बरते और नियम का पालन कराये। दुपहिया वाहन पर तीन लोग बैठते है तो कार्रवाई करें तभी कोरोना की चैन को तोडा जा सकता है।
शादी समारोह में 50 से अधिक लोग एकत्रित न हों होगी कार्यवाही
चंबल कमिश्नर ने कहा कि जन्मदिन, शादी समारोह या अन्य उत्सव में शासन के नियम के तहत 50 व्यक्ति शामिल हों इसके लिये राजस्व एवं पुलिस यह सूनिश्चित करे कि भले ही कार्यक्रम स्थल लंबा चैड़ा हो किंतु 50 व्यक्ति से अधिक लोग शामिल नहीं होने चाहिये। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि जिन लोगों का ज्यादा पब्लिक काॅन्टेक्टि है उन लोगों के सैम्पलिंग की जा रही है। जैसे कि सब्जीमण्डी, शहर के ब्यापारी, शासकीय कर्मचारी आदि । उन्होने कहा कि पिछले सात दिनों में कोरेाना की चैन बढी है इसके मूल कारण खोजे जा रहे है कि आखिर यह कोरोना कहां से प्रभावित कर रहा है इसके लिए धौलपुर में हाॅटपोट बना था तो धौलपुर वोर्डर बंद कर दिया है ।
महापोर श्री अशोक अर्गल ने कहा कि मास्क न पहने वालों पर जुर्माना लगाया जाये और बाार सांय 5 बजे तक खोले जावे
सबलगढ विधायक श्री बैजनाथ सिंह कुश्वाह ने कहा कि घर से बिना मास्क के निकलने वाले पर जुर्माना लगाया जाये और मास्क पहनने के लिए जनजाग्रति फैलाये ।
पूर्व विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा ने कहा कि लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें या तीन दिन तक लोक डाउन लगाये ।
पूर्व विधायक श्री गिर्राज दण्डोतिया ने कहा कि यह जरूरी है कि कोरोना महामारी विकट है यह लम्बे समय तक चलनी है कि इसके लिए लोक डाउन लगाना शोलूशन नहीं, मास्क उपयोग करायें।
व्यापारी श्री रवीकान्त गोयल ने कहा कि लाॅकडाउन 7 दिन के भले ही 14 दिन का लगे, जान है तो जहान है। किन्तु कोरोना की चैन टूटना चाहिये।
व्यापारी श्री रवीन्द्र माहेश्वरी ने कहा कि बिना मास्क वालों पर अर्थदण्ड लगाये और शहर को आॅडी-1 9 से 5 बजे तक खोला जावे। इसके पूर्व 4.30 बजे प्रशासन की गाड़ियां सायरन बजायें तो कोरेाना की चैन टूटने में यह स्कीम कारगर सिद्ध होगी।
व्यापारी श्री विपिन गोयल ने कहा कि लाॅकडाउन 7 या 14 दिन लगे, किन्तु टेस्टिंग प्रतिदिन कम से कम 500 होनी चाहिये।
व्यापारी श्री तेजिन्द्र खेडा ने कहा कि जीवाजी क्लब पर सभी लोंगो की मिसिंग कोरोना टेस्ंिटग की जा रही है। इसमें जो लोग संक्रमित है, वो तो वास्तव में संक्रमित है और जो लोग संक्रमित नहीं है, उन्हें वहां पहुंचकर टेस्टिंग कराने में खतरा है। ऐसे व्यापारियों के लिये अलग-अलग तिथियां निर्धारित की जावे। बैठक में अन्य प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कलेक्टर ने किल कोरोना अभियान के संबंध में चर्चा की
प्रदेश सरकार की पहल पर किल कोरोना अभियान 1 जुलाई से प्रारंभ होगा। इस अभियान में अलग-अलग टीमें गठित की जायेगी। गठित टीम प्रत्येक वार्ड में घर-घर पहुंचकर लोगों की पूछताछ कर सर्दी, बुखार, मलेरिया आदि के संबंध में लिस्टिंग करेंगी। यह बात कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बैठक में कही। उन्होंने कहा कि यह टीम प्रतिदिन 50 से 60 घरों का लिस्टिग करेगी, जो लोग मलेरिया या अन्य बीमारी से ग्रसित होंगे, उनकी लिस्टिग के आधार पर डाॅक्टरों की टीम पहुंचकर स्लायड बनाने का काम करेगी। इसके लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समस्त कलेक्टरों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्यक्रम एवं निर्देश जारी कर दिये है। किल कोरोना अभियान कोविड-19 की चैन तोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा।
Comments
Post a Comment