चिकित्सा अधिकारी डिग्री/डिप्लोमा के 05, चिकित्सक के 14, आयुष चिकित्सक अधिकारी महिला (आयुर्वेिर्दक, यूनानी, होम्योपैथिक) के 06, स्टाॅफ नर्स महिला के 50 एवं फार्मासिस्ट के 04 पदो के लिए आवेदन आमंत्रित
रिक्तो पदो की पूर्ति हेतु आवेदन 07 जुलाई तक
श्योपुर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु श्योपुर जिले में मानव संसाधन सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सक, आयुष, चिकित्सक/स्टाॅफ नर्स, पैरामेडीकल मेडीकल स्टाॅॅफ के रिक्त पदो हेतु 30 सितंबर 2020 तक के लिए अस्थायी नियुक्ति (नियोजित) की जाने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एआर करोरिया ने बताया कि स्नातकोत्तर चिकित्सा अधिकारी डिग्री/डिप्लोमा के 05, चिकित्सक के 14, आयुष चिकित्सक अधिकारी महिला (आयुर्वेिर्दक, यूनानी, होम्योपैथिक) के 06, स्टाॅफ नर्स महिला के 50 एवं फार्मासिस्ट के 04 पदो के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। अधिका जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही शैक्षणिक योग्यता एवं मानदेय की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Comments
Post a Comment