डॉ. हेमन्त जैन बने रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन के अध्यक्ष , डॉ. दिनेश सामनानी सचिव, रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन ने किया कोरोना वोरियर्स पत्रकारों का सम्मान
डॉ. हेमन्त जैन बने रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन के अध्यक्ष , डॉ. दिनेश सामनानी सचिव
रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन ने किया कोरोना वोरियर्स पत्रकारों का सम्मान
दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस
रोटरी क्लब दतिया मिड टाउन द्वारा आज , सत्र २०२०-२०२१ के लिए अध्यक्ष ड़ा हेमंत कुमार जैन और सचिव पद के लिए ड़ा दिनेश सामनानी की घोषणा कर दी । ज्ञात हो कि पिछले माह ही सर्वसम्मति से इन दोनो के नाम पर सहमति क्लब के सदस्यों के बीच बन गयी थी ।
आज दिनांक को माँ पीताम्बरा पीठ के पास स्थापित लाडो रतन भवन में एक संक्षिप्त कार्यक्रम , में कोरोना वोरियर्स पत्रकारों का भी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी क्लब मिडटाउन के पूर्वअध्यक्ष पंकज जड़िया एवं अध्यक्ष डॉ हेमंत जैन, एवं सचिव डॉ दिनेश सामनानी द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में पूर्वअध्यक्ष पंकज जड़िया द्वारा रोटरी क्लब के दतिया में गठन से लेकर अब तक कि गतिविधियों की जानकारी दी ,वहीं वर्तमान अध्यक्ष डॉ हेमन्त जैन द्वारा भी विचार व्यक्त करते हुए रोटरी क्लब के बारे में अवगत कराया और कहा रोटरी के लिए धन से ज़्यादा मन से कार्य करने वाले ज़्यादा ज़रूरी हैं , और सभी पत्रकार बंधुओ का रोटरी क्लब दिल से आभारी है कि क्लब क़ी गतिविधियों को बढ़चढ़ कर प्रकाशित करते हैं ।
कार्यक्रम में दतिया जिला के वरिष्ठ पत्रकारों गणेश दत्त सांवला, मनोज गोस्वामी ,तत्वज्ञ सिंह सिसौदिया,संतोष तिवारी,रामू प्रजापति ,पंकज श्रीवास्तव, जगत शर्मा,भानु शर्मा,नवल यादव ,रमाकांत मिश्रा, अनवर खान,संजय दांतरे,हनीफ खान,राजेन्द्र पटवा, रविन्द्र कुशवाहा,अनिल रजक,सुरेंद्र झा,अखिलेश दांतरे आदि का फूल माला एवं सम्मान पत्र से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य तन्मय मिश्रा, नेहा सोनी,शाहिना कुरेशी सहित अन्य सदस्यों को भी अच्छे कार्य करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज द्विवेदी ने एवं आभार व्यक्त डॉ दिनेश सामनानी ने किया।
Comments
Post a Comment