जौरा के बाजारों में फ्री वीकल नही मानने बालो पर हुई कार्यवाही मोके पर एसडीएम ओर थाना प्रभारी पहुचे
जौरा के बाजारों में फ्री वीकल नही मानने बालो पर हुई कार्यवाही मोके पर एसडीएम ओर थाना प्रभारी पहुचे
जौरा के बाजारों में कल से फ्री वीकल ( नो व्हीकल ) जोन घोषित होने पर भी कुछ लोग अपनी मन मानी कर रहे थे जब इसकी जानकारी जौरा एसडीएम नीरज शर्मा और थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा को लगी तो मोके पर पहुचकर बड़ी कार्यवाही की
जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस
जौरा के बाजारा अत्याधिक सकरा होकर भीडभाड बाला क्षेत्र है । कस्बा का मौहल्ले आदि का रास्ता बाजार होकर जाता है जिसके परिणामस्वरूप बाजार में दो पहिया , चार पहिया वाहनों से जाम की स्थिति बनी रहती है जौरा नगर में प्रातः 09:00 से शाम 06.00 बजे तक जौरा नगर के बाजार को फ्री बीकल जोन जौरा एसडीएम ने घोषित किया था लेकिन बेरिकेट को लाधकर कुछ लोग बाजारों में मोटरसाइकिल लेकर लोग आ रहे थे ऐसे लोगो को मौके पर पड़कर इन मोटरसाइकिल के पहियों से हबा निकालकर बाजार से चलता किया
जौरा एसडीएम श्री नीरज शर्मा ओर थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संकट को दृष्टिगत रखते हुए यह आवश्यक है कि सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन अनिवार्य किया जाना है तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के परिपालन कराये जाने में सबसे बड़ी बाधा जौरा के बाजार में प्रवेश करने वाले 02 व्हीलर , 03 व्हीलर सवारी वाहन , 04 व्हीलर वाहन है जो बाजारों में पूर्ण तह आने पर प्रतिवंध है
बाजार पूर्व से ही सकरा जौरा का आज हुई कार्यवाही
जौरा बाजार में प्रवेश करने वाले 02 वीलर , 03 व्हीलर सवारी वाहन , 04 व्हीलर वाहनों से जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है ओर बाजार पूर्व से ही सकरा है व्हीकल जगह जगह लग जाने से जाम की स्थिति बन जाती है सख्त आदेश के बाबजूद जो लोग अपनी मोटरसाइकिल इस क्षेत्र में लेकर आने पर आज सख्त कार्यवाही हुई
जौरा एसडीएम ने आमजन की सुविधा एवं कोरोना की बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए प्रातः 09:00 से शाम 06:00 बजे तक कस्बा जौरा के बाजार को अन्य आदेश तक फ्री वीकल ( नो व्हीकल ) जोन घोषित किया है
निम्न वाहनों को प्रवेश हेतु छूट रहेगी :
इमरजेन्सी वाहन जैसे - एम्बूलेंस , मरीज वाहन , फायर बिग्रेड , 2. शासकीय अधिकारी / कर्मचारी को कार्यालय जाने हेतु । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा
Comments
Post a Comment