जौरा में दुकानें खुलने का वक्त बदला, अब इतने बजे तक खुले रहेंगे बाजार अब खुलकर मनमाने दाम पर मिलेगा फिर से सामान ग्राहको को


  • जौरा में दुकानें खुलने का वक्त बदला, अब इतने बजे तक खुले रहेंगे बाजार 

  • अब खुलकर मन माने दाम पर मिलेगा फिर से सामान ग्राहक


जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस



जौरा में अभी बाजार खुलने का वक्त सुबह से रात्रि तक का है अब जौरा के कुछ दुकानदारो की ओर से 9 बजे से 3 बजे तक का समय दुकान खोलने का समय किया है 


प्रशासन तय करेगा


कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हो रही सख्ती में सरकार ने थोड़ी ढील देते हुए प्रदेश में बाजार खुलने के समय में बदलाव किया है जौरा में अब बाजार सुबह 9 बजे से दुपहर 3 बजे तक खुल सकेंगे हालांकि जिला स्तर पर बाजार खुलने की तस्वीर क्या होगी, ये प्रशासन तय करेगा. 


कुछ दुकान नही है सहमत


जौरा नगर में अरविन्दो एक्सप्रेस के संपादक ने जब कुछ दुकानदारो से इस सम्बंध में चर्चा की तो उन्होंने इस समय के फेर बदल से स्पष्ट मना किया बताया कि कम समय से काला बाजारी ओर मन माने दामो पर फिर से दुकानदार समान देना फिर से सुरु हो जाएंगे


पूर्व में भी हुआ था कम समय जमकर की काला बाजारी


कोरोना के चक्कर मे पूर्व में भी कम समय हुआ था तब कुछ दुकानदारो ने जम कर काला बाजारी के साथ मन माने दाम पर सामान देना सुरु किया था जिस की शिकायत प्रशासन से की गई लेकिन कुछ नही होने से ऐसे दुकानदारो के हौसले बुलंद थे जो मन माने दाम पर सामान ग्राहकों को दे रहे थे


कुछ दुकानदार मोके का फायदा उठाएंगे


कुछ दुकानदार तो ऐसे है जो इसी मोके की तलाश में थे क्यों कि दुकान बंद होने से इन दुकानदारो ने गोदाम घर पर ही बना लिया है दुकान बंद होने से मन माने दाम पर छोटे दुकानदारो को समान मिलेगा


पूर्व में भी हुई जमकर मुनाफ़ा खोरी 


पूर्व में भी कम समय के चक्कर मे कुछ दुकानदारो ने जम कर मुनाफा खोरी की है ग्राहकों को कम समय बताकर जम कर लूट पाट की थी


कुछ दुकानदारो ओर पत्रकार को पता ही नही की इतना बड़ा फैसला करना है


जौरा नगर के कुछ दुकानदारो ने बताया कि इस सम्बंध में हमे कोई भी सूचना नही दी और ना ही कोई जानकारी बताई की इतना बड़ा फैसला जौरा के लिये करना है हैरानी की बात यहां है कि इस कि जानकारी कुछ पत्रकारो को भी नही थी कि इस सम्बंध में कोई मीटिंग करना है


कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाजार खोलने का समय घटाया गया है क्योंकि पुलिस ओर प्रशासन के लिए बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाना सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रहा है अब उनके लिए मुश्किल और बढ़ने वाली है


इनका कहना है कि


कम समय होने से दुकानदार जम कर लूट पाट करेंगे क्यों कि पूर्व में भी दुकानदारो ने कम समय के चक्कर मे मन माने दाम पर सामान दिया था जिस पर प्रशासन पूरी तरफ से इस सम्बंध में फेल रहा और जम कर ग्राहको को जेब काटी थी


दिनेश जैन दुकानदार जौरा


प्रशासन को कम समय की बजह ऐसे दुकानदारो पर कार्यवाही करना चाहिये जो लोग मास्क ओर शोसल डिस्टरवेंसीग का पालन नही कर रहे 


सोनू दुकानदार जौरा


कुछ दुकानदार कम समय मे काम चला सकते है लेकिन हर दुकानदार नही इस लिये समय यही रहना चाहिये


केतन जैन छात्र जौरा


शादी का शीजन निकल गया है इसलिए कुछ दुकानदार लॉक डाउन या कम समय की मांग कर रहे है फिर हम जैसे दुकानदारो का क्या लोगा दिन भर बैठकर चार पैसे बड़ी मुश्किल से कमा पा रहे है 


मनोज जैन दुकानदार जौरा


कोरोना के चक्कर मे बैसे ही धंधा नही है कुछ दुकानदारो ने कमाई कर ली है हम जैसे लोगो को दिन भर बैठकर चार पैसे की जुगाड़ ब मुश्किल हो पाती है


सम्भु दुकानदार जौरा


नाम ना छपने की शर्त पर एक दुकानदार ने बताया कि में इस समय से सहमत नही हूँ क्यों कि कुछ दुकानदार कम समय की आड़ में मनमाने दाम पर ग्राहको को फिर से माल देंगे क्यों कि पूर्व में भी ऐसा ही हुआ था प्रशासन पूरी तरह फैल रहा है इस लिये में इस मिटिंग में नही गया था


दुकानदार जौरा


 


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला