जौरा नगर में एसडीएम ओर थाना प्रभारी दिखे सख्त,कल से कहा कहा चलेगा बड़ा अभियान अतिक्रमण का
- जौरा नगर में एसडीएम ओर थाना प्रभारी दिखे सख्त,कल से चलेगा बड़ा अभियान अतिक्रमण का
- अतिक्रमण कि या तो अब नगरपरिषद करेगी सामान जब्ती कार्रवाई कल से चलेगा बड़ा अभियान
जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस
शहर में अब स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण करने वालों पर नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान ओर जोरशोर से चलाया जाएगा आज जौरा नगर में जगह जगह इसकी मुहिम चलाई गई
शहर में स्थित पचबिगा के पास पड़ी खाली जमीन पर लोगों की ओर से अपनी गुमठी ठेला ओर पक्का निर्माण लगाकर वहां पर स्थाई अतिक्रमण कर लिया था। इस प्रकार की जानकारी जब श्री नीरज शर्मा एसडीएम ओर थाना प्रभारी श्री नरेन्द्र शर्मा को लगी तो वह दलबल सहित मौके पर पहुंचे। वहीं अस्थायी अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई। जब इन लोगों की ओर से नहीं हटवाया गया तो नपा ने मौके पर ही ट्रैक्टर ट्रॉली बुलाकर उनकी सामान की जब्ती की कार्यवाही की गई। वहीं एसडीएम की ओर से शहर के लोगों से कहा गया है कि अब अतिक्रमण करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जिन लोगों की ओर से अतिक्रमण कि या गया है वह अपने सामानों को स्वंय ही हटा ले अन्यथा कार्यवाही होगी
इन जगहों पर सबसे अधिक समस्या
शहर के बाजार, सब्जी मंडी, बस स्टैंड के पास, रेलवे स्टेशन के पास, पचबिगा सदर बाजार , रस्सी बाजार आदि जगहों पर दुकानदारों की ओर से अस्थाई अतिक्रमण कर लिया है। इस कारण इन जगहों पर आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है आज जौरा नगर में प्रशासन और पुलिस बल के साथ जगह जगह कार्रवाई की गई अब निश्चित ही शहर में लगने वाले बार-बार जाम से लोगों को राहत मिलेगी
पचबिगा में नालियों के ऊपर स्थायी अतिक्रमण
शहर में अधिकांश दुकानदार व भवन स्वामियों की ओर से शासकीय नाले व नालियों के ऊपर स्थायी अतिक्रमण कर लिया है। इन लोगों की ओर से अतिक्रमण किये जाने के चलते शहर की नालियों की सफाई नहीं हो पाती है। पिछले दिनों इस संबंध में कार्यवाही जरुर की गई थी लेकिन फिर से स्थिति जस की तस बनीं हुई है। उधर, नालियों के ऊपर अतिक्रमण किए जाने के संबंध में अभी तक अन्य जगहों सहित अन्य जगहों पर कार्रवाई हो चुकी है।
इनका कहना है
शहर में अतिक्रमण करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जिन लोगों ने अस्थायी व स्थायी अतिक्रमण कर रखा है। वह स्वयं ही हटा ले नहीं तो नगर परिषद की ओर से सामान जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
श्री नीरज शर्मा एसडीएम जौरा जिला मुरैना
Comments
Post a Comment