कलेक्टर ने 08 दिव्यांगो को प्रदान की छडी

कलेक्टर ने 08 दिव्यांगो को प्रदान की छडी


श्योपुर



कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र श्योपुर के माध्यम से आठ दिव्यांगो को छडी उपकरण आज कलेक्टेªट परिसर में प्रदान किये। यह छडी बडौदा के रणवीर सुमन, प्रेमसर के थमनदीप सिहं, श्योपुर के वार्ड क्र. 20 के मोहम्बद शरीफ पुत्र शुब्बा खान, टोडी बाजार श्योपुर के कमल अग्रवाल पुत्र जगमोहन, वार्ड क्र. 17 श्योपुर के सीताराम प्रजापति पुत्र धनश्याम एवं श्योपुर की सीमा प्रजापति पत्नि सीताराम तथा अशोक शर्मा और प्रेमसर के हनुमान पुत्र प्रहलाद को प्रदान की।


 इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिहं, अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री ओपी पाण्डेय, श्री गौरीशंकार आधुनिक प्रसार समिति के सचिव एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री मनीष सिहं कुशवाह उपस्थित थे। कलेक्टर ने समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि इन आठो दिव्यंागो को उपकरणों का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया जावे। जिससे वे उपकरणों का भली भाति उपयोग कर सकें।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला