कोरोना का कहर : मुरैना में नए मरीज मिले, तीन दिन का कर्फ्यू

कोरोना का कहर : मुरैना में नए मरीज मिले, तीन दिन का कर्फ्यू


मुरैना नगर निगम सीमा में आज से तीन दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है 


मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस



चंबल अंचल में मुरैना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को यहां 73 नए मरीज मिले है जबकि कोरोना से मरने बालो की संख्या 5 हो गई है


मंगलवार को प्रशासनिक जानकारी के अनुसार 73 मरीज संक्रमित पॉजीटिव पाये गए हैं । इसके साथ ही स्टेशन रोड निवासी मनोज बांदिल की संक्रमण से मौत हो गई है । संक्रमित मरीजों की संख्या बीते रोज 242 के लगभग थी । जिसके बाद 73 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद 315 के लगभग पहंच गयी है । जिसमे से आज 1 व्यक्ति की मौत 5 लोगों को डिस्चार्ज किया गया था । जिसके बाद एक्टिव केस का आंकड़ा 309 पर पहुँच गया । बढते संक्रमण को लेकर प्रशासन के अधिकारी जनप्रतिनिधि और व्यापारी सर्वहारा वर्ग में मायूसी छाई है


जबकि रविवार को जेएएच ग्वालियर में इलाज के दौरानं दम तोड़ने वाले सिद्धनगर निवासी ट्रक ड्राइवर राहुल सिकरवार (50) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद मुरैना नगर निगम सीमा में मंगलवार से तीन दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है


सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद


प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमाेद सिंह द्वारा जारी अादेश में कहा गया है कि पहले 30 जून तक स्कूल बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए थे। राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि लाेक स्वास्थ्य एवं लाेक हित में प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहें।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला