कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रजौधा गाँव गाँव पहुँचकर बांट रहे सेनेटाइजर व मास्क
- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रजौधा गाँव गाँव पहुँचकर बांट रहे सेनेटाइजर व मास्क
- आज चार हजार लोगों को दिए सेनेटाइजर
जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस
पूर्व विधायक सूबेदार सिंह रजौधा अपने क्षेत्र के लोगों को संक्रमण से बचाव के हर सम्भव प्रयास में जुटे हुए है। आलम यह है कि सम्पूर्ण लॉक डाउन के दौरान श्री रजौधा किसान व जरूरत मंदों को निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य किया उसके बाद गाँव गाँव पहुचकर मास्क व सेनेटाइजर निःशुक्ल वितरण कर आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे है। गौरतलब यह है कि आज ग्राम मई, निधान सहित नहर की पट्टी के आस पास बसे आधा दर्जन गांवों में पूर्व विधाकय रजौधा ने चार हजार लोगों को सेनेटाइजर वितरण किए। श्री रजौधा ने ग्रामीजनो से अपील कि है कि वह समय समय पर अपने हाथों को सेनिटाइज करते रहे, अनावश्य रूप से जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकले, दो गज की दूरी के साथ स्वयं को अन्य लोगों से रखे।जिससे आप स्वयं को ही नही जबकि अपने परिवार की इस महामारी में रक्षा कर सके।
Comments
Post a Comment