मुरैना जिले में कोरोना ने मचाया तांडव, आज फिर से जौरा में कोरोना के मरीज निकले


  • मुरैना जिले में कोरोना ने मचाया तांडव आज फिर जौरा में मिले कोरोना के मरीज

  • एक ही दिन में 46 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस का शतक से ऊपर पहुँचा

  • पॉजिटिव केस की संख्या 325

  • आज 46 मरीज पॉजिटिव मिले

  • पॉजिटिव केस की मुत्यु 02


मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस



मुरैना शहर में धरि धरि कोरोना एक्टिव केसी को संख्या बढ़ते बढ़ते शतक लगा चुकी है । तथा गुरुवार को एक्टिय केस की सजा 37 पॉजिटिव आने के बाद 113 पहुंच गई थी आज के दिन यहां आकड़ 325 पर पहुँच गया है अब आइसोलेशन वार्ड में भर्ती की संख्या 112 हो गई है अभी तक कोरोना मरीज की मुत्यु 02 पर पहुँच गई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ - साथ प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है । जिला अस्पताल में आइसोलेशन वाई तक कम पड़ गए है और लोगों को घर में ही आइसोलेट किया जा रहा है । जिस विस्फोट का इंतजार था आखिरकार यह हो ही गया और प्रशासन अपनी मनमानी में लगा रहा , परिणाम अब शहर व जिले की जनता के सामने है । शहर में गुरुवार को कोरोना विस्फोट 37 पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हो चुका है ओर शुक्रवार के दिन 18 केस ओर मिले थे ओर आज के दिन 46 कोरोना के मरीज मिलने से मुरैना में हड़कंप मच गया है जौरा नगर में आज फिर कोरोना के मरीज मिलने से नगर में खलबली मच गई है


 


अब प्रशासन ने लोगो को अपने हिसाब से घरों में आइसोलेट हो रहे है , जैसे कि निगम आयुक्त अमर सत्य गुप्ता अपने ही बंगले में आइलेट हो गए है । अब कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है , जिससे प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं । वहीं जनता भी लगातार आ रही पॉजिटिव रिपोर्ट से भयभीत होने लगी है । बताया जाता है कि नगर निगम , थोक सब्जी मंडी , खेरीज सब्जी मंडी सहित कुछ अन्न जगहों से बड़ी तादाद में संपल गुरुवार को लिए गए हैं , जिसके बाद शुक्रवार को एक्टिव केसों की संख्या 18 आई थी जिस प्रकार अनलक वन के बाद कोरोना संक्रमण देजी में फैला है , उससे ऐसा लगता है कि अब प्रशासन को कड़े कदम उठाने हगि , तभी तेजी से बढ़ रहे संक्रमण पर विराम लगाय जा सकता है ।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला