मुरैना जिले में कोरोना ने मचाया तांडव आज फिर कोरोना के मरीज मिले
मुरैना जिले में कोरोना ने मचाया तांडव आज फिर कोरोना के मरीज मिले
- मुरैना जिले में कोरोना ने मचाया तांडव
- आज फिर जौरा में मिले कोरोना के 24 मरीज
- कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस का शतक से ऊपर पहुँचा
- पॉजिटिव केस की संख्या 349
- आज 24 मरीज पॉजिटिवमिले
- पॉजिटिव केस की मुत्यु 03
मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस
मुरैना शहर में धीरे धीरे कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है आज के दिन यहां आकड़ 349 पर पहुँच गया है अब आइसोलेशन वार्ड में भर्ती की संख्या 191 हो गई है अभी तक कोरोना मरीज की मुत्यु 03 पर पहुँच गई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ - साथ प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है । जिला अस्पताल में आइसोलेशन वाई तक कम पड़ गए है और लोगों को घर में ही आइसोलेट किया जा रहा है । जिस विस्फोट का इंतजार था आखिरकार यह हो ही गया और प्रशासन अपनी मनमानी में लगा रहा , परिणाम अब शहर व जिले की जनता के सामने है
आज फिर कोरोना के मरीज मिलने से मुरैना जिले के लोगो मे बेचेनी बढ़ने लगी है
मुरैना शहर में गुरुवार को कोरोना के मरीज 37 पॉजिटिव रिपोर्ट शुक्रवार के दिन 18 केस शनिवार के दिन 46 कोरोना के मरीज और आज फिर से 24 कोरोना के मरीज मिलने से मुरैना में हड़कंप मच गया है
Comments
Post a Comment