मुरैना श्योपुर संसदीय क्षेत्र के गांवों को जोड़ने हेतु बिछेगा सड़कों का जाल, बनेंगी 13 प्रमुख सड़कें
- मुरैना श्योपुर संसदीय क्षेत्र के गांवों को जोड़ने हेतु बिछेगा सड़कों का जाल, बनेंगी 13 प्रमुख सड़कें
- मुरैना में 10 सड़कें, कुल लंबाई 134.24 किलोमीटर, कुल लागत 9418.92 लाख
- श्योपुर में 3 सड़कें, कुल लंबाई 39.85 किलोमीटर, कुल लागत 3365.04 लाख
ग्वालियर/मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस
अपने पुराने संसदीय क्षेत्र ग्वालियर में सड़कों का जाल बिछाने के बाद अब मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के प्रमुख गांवों को जोड़ने के लिये धरातल पर कार्यवाही की शुरुआत कर दी है. केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मुरैना, श्योपुर संसदीय क्षेत्र के गांवों को जोड़ने हेतु 13 प्रमुख सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है
श्री तोमर ने स्वयं संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में ऐसी सड़कों को शामिल किया है, जिनके कारण संसदीय क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा होगी.
मुरैना जिले में मुरैना पोरसा रोड एनएच-552 (जगनपुरा) से सिहोनिया वाया तुतवास सिकरोड़ी, बाबरीपुरा ककनमठ- किमी 20.90-150.5 लाख, अंबाह आरोली रोड-किमी 14.44 किलोमीटर लागत 1076. 59लाख, एनएच 552 चिरोंग से टोंक रोड मुरैना से सुमावली बाया खनेता-किमी 13.90किमी-972.41लाख, कैलारस पहाड़गढ़ रोड से गोल्हारी वाया मामचौन-21.23 किमी, 1481.92 लाख, एमएस रोड से बधरेंठा वाया शहदपुर- 10.65किमी- 736.16 लाख, पिपरोनिया रोड से परसोटा (केनाल रोड)- 12.50 किमी-557.34 लाख, एम एस रोड से एन एच-3 वाया मुरैना गांव हांसई-7.97 -999.82 लाख,रजौधा से एल एन रोड वाया सोठों खड़िया पोरसा-8.34 किमी-621.71 लाख, एम एस रोड से हीरापुर वाया गुरैमा-10.40किमी-718.59 लाख
श्योपुर जिले में पाली रोड से सोंठवा-7.01किमी-501.45 लाख, पाली रोड से चंबल केनाल वाया बर्धा बुजुर्ग-5.30किमी -352.11लाख, श्यामपुर से ढोंढर वाया रघुनाथपुर टर्राकला-27.54 किमी-2511.48लाख.की राशि से सड़कों का बिछेगा जाल
Comments
Post a Comment