निर्देश : एसडीएम ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक ली, आवश्यक निर्देश दिए
- कल से बिना मास्क ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने बाले दुकानदारो के साथ ग्राहकों पर कार्यवाही होगी
- जौरा नगर में मोटरसाइकिल पार्किंग के लिए जगह चिह्नित किये
- 4 जगह स्थाई बेरिकेट के साथ कर्मचारी उन पॉइंट पर नियुक्त
- 9 जगह स्थाई बेरिकेट जौरा नगर में चिह्नित
- अस्थाई अतिक्रमण दुकानदारो की खेर नही
- कल से फ्री वीकल (नो व्हीकल) जोन में आने बाले मोटरसाइकिल बालो की खेर नही
- बिना मास्क के घूमने बाले लोगो पर होगा चालान
- बिना मास्क के दुकानदारों पर होगी कार्यवाही
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने बाले लोगो पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश
निर्देश / एसडीएम ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक ली, आवश्यक निर्देश दिए
जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस
सोमवार काे नगर परिषद कार्यालय में एसडीएम श्री नीरज शर्मा की अध्यक्षता में नगर परिषद विभागाें की बैठक आयाेजित की गई। जिसमें बाजारों में व्हीकल नही आने पर प्रतिवंध बिना मास्क दुकानदारो के साथ लोगो पर कार्यवाही एवं अतिक्रमण पर चर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कि पूरे क्षेत्र में इस बात की प्राथमिकता रहेगी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हाे, लाेग साेशल डिस्टेंस बनाकर रखें
बाजार में बिना मास्क लगाए काेई भी व्यक्ति नहीं मिलेगा, जाे मास्क नहीं लगाएगा उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। उन्हाेंने नगरीय क्षेत्र के लिए राजस्व, नपा, पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया।
उन्हाेंने निर्देश दिए कि टीम सभी काे समझाइश दे कि वह जाे दुकानदार दुकानें खाेल रहे हैं वह साेशल डिस्टेंस बनाकर रखें बिना मास्क के जो दुकानदार मिलते है ऐसे दुकानदारो पर तुरंत कार्यवाही करे मंगलवार से टीम बाजार का निरीक्षण करेगी अगर ऐसे दुकानदार बिना मास्क ओर एक मीटर की दूरी का पालन ग्राहकों के साथ नही करते है ताे उनके खिलाफ नियम के उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में यहां रहे मौजूद
बैठक में श्री नीरज शर्मा एसडीएम जौरा श्री नरेन्द्र शर्मा थाना प्रभारी जौरा कल्पना शर्मा प्रभारी तहसीलदार सीएमओ बाल कुमार , ऋषिकेश त्यागी इंजीनियर , दिनेश शर्मा एसआई नगर परिषद , रामप्रकाश जगनेरिया आरएसआई , महेश त्यागी दरोगा नगर परिषद सहित अधिकारी बैठक में मौजूद रहे
Comments
Post a Comment