राजस्व सप्ताह दिनाँक 30 जून से 6 जुलाई तक

राजस्व सप्ताह दिनाँक 30 जून से 6 जुलाई तक


श्योपुर


           कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार श्योपुर जिले में राजस्व सप्ताह का आयोजन 30 जून से 6 जुलाई तक किया जा रहा हैं।


एसडीएम रूपेश उपध्याय ने बताया कि, आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर की पिछले पखबाड़े की समीक्षा में तहसील बड़ौदा प्रकरण पंजीयन में प्रदेश में 11 बे नम्बर पर आई है , जबकि श्योपुर तहसील इससे दोगुनी बड़ी होने तथा दो गुने पटवारी होने पर भी प्रदेश में बहुत ही निचले स्तर पर स्टैंड कर रही है, जिसे बढ़ाया जावे।          


        प्रदेश में बेहतर स्थिति बनाने, शासन के लक्ष्यों की पूर्ति एवं आम जनता की राजस्व सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु तहसील श्योपुर बड़ोदा में 30 जून से 6 जुलाई तक राजस्व सप्ताह का आयोजन किया गया है ।


इस दौरान पटवारी , राजस्व निरीक्षण सप्ताह के दौरान अपने क्षेत्र में ही रहेंगे।


        अपने क्षेत्र के शत प्रतिशत बटांक प्रस्ताव , शत प्रतिशत पिछली फसल की अतिक्रमण रिपोर्ट , तथा शत प्रतिशत नामांतरण , बंटबारे के प्रकरण दर्ज करेंगे । ये सभी काम आरसीएमएस पर दर्ज होने पर ही दर्ज माने जाबेंगे।


       इस सप्ताह के दौरान रास्ते के अतिक्रमण , नाले के अतिक्रमण , शमशान के अतिक्रमण भी मौके से हटाये जाएंगे। सभी पटवारी प्रतिदिन कार्य की प्रगति की रिपोर्टिंग राजस्व निरीक्षक को करेंगे। रानि सर्किल बार रिपोर्ट प्रतिदिन मुझे प्रस्तुत करेंगे।


उपरोक्त सभी मेंडेटरी है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही , अनुशासनहीनता , लेटलतीफी बर्दास्त नही होगी । इसमें के लक्ष्य पूर्ति न होने पर सम्बंधित पटवारी का दायित्व निर्धारित किया जावेगा।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला