शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संजीविनी क्लीनिक पर विशेषज्ञों की ऑनलाइन सेवायें 

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संजीविनी क्लीनिक पर विशेषज्ञों की ऑनलाइन सेवायें 


 


मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस


 


राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत एफ.एम.आर.कोड यू 2.3.6 के गतिविधि कोड पी 4.5.1 के अन्तर्गत विशेषज्ञ ऑन कॉल गतिविधि से शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं (सिविल डिस्पेन्शरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं संजीविनी क्लीनिक) पर प्रति संस्था प्रतिमाह बिजिट के मान से 12 माह हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें प्रति बिजिट राशि रूपये 2 हजार के मान से 8 बिजिट प्रति संस्था के मान से 16 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं मेडीकल रोग 


विशेषज्ञ की सेवायें ली जाना है। स्वीकृत शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं की संख्या के आधार पर ही विशेषज्ञों की ऑनलाइन सेवायें ली जाना है तथा 


शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं पर विशेष ऑनकॉल की सेवायें निम्न दिवसों में रहेगी। जिसमें शिशु रोग विशेषज्ञ को शनिवार-रविवार, स्त्री रोग विशेषज्ञ को मंगलवार-शुक्रवार तथा मेडीकल रोग विशेषज्ञ को बुधवार एवं गुरूवार को सेवायें देने के लिये निर्धारित किये गये है। 


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला