शीघ्र ही बनेगा अटार घाट चंबल नदी पर पुल: कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न 

शीघ्र ही बनेगा अटार घाट चंबल नदी पर पुल: कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न 


मुरैना


राज्य शासन के निर्देशानुसार 11 जून 2020 को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में बैठक भोपाल मंे संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि चंबल नदी पर अटार घाट पुल का निर्माण किया जाये। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अटार घाट पुल निर्माण करने के लिये राष्ट्रीय अभ्यारण क्षेत्रांतर्गत मध्यप्रदेश भाग में उच्च स्तरीय पुल निर्माण में आने वाली वन भूमि के विधिक दायित्वों के अनुसार आवश्यक पूर्तियां कर ली जायें। इस अवसर पर उन्होंने भूमि अधिग्रहण नक्शा एवं विद्युत पोल शिफटिंग आदि के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री अमित निकम, एसई, पीडब्ल्यूडी श्री मेघराम मीणा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी श्री गंगाश्याम, पीडब्ल्यूडी श्री जादौन, एजीएम एमपीआरडीसी श्री पीएस राजपूत, जीएम एमपीईबी श्री अमरेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला