वनाधिकार के दावों का निराकरण शीघ्र करें:कलेक्टर मुख्यमंत्री वीसी के बाद अधिकारियों को निर्देश

वनाधिकार के दावों का निराकरण शीघ्र करें:कलेक्टर


मुख्यमंत्री वीसी के बाद अधिकारियों को निर्देश


श्योपुर, 28 जून 2020


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत वीडिया काॅन्फ्रेसी के माध्यम से दिए गए निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा अमल प्रारंभ कर दिया है। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने वीसी के बाद एनआईसी में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि, वनाधिकार के दावों का निराकरण शीघ्र किया जावे। साथ ही वन व राजस्व विभाग की टीम वनाधिकार के दावों की समीक्षा कर जिला स्तरीय समिति को प्रस्तुत करें। जिससे वनवासियों को सामूहिक एवं एकल दावों में पट्टे लिए जा सके।  


बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, डीएफओ सामान्य वनमंडल श्री सुधांशु यादव, कुनो श्री पीके वर्मा, एसडीएम कराहल श्री विजय यादव, सहायक आयुक्त अजक श्री एलआर मीणा एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


कलेक्टर आरके श्रीवास्तव ने बैठक में कहा कि, वनाधिकार के अंतर्गत वनवासियों द्वारा प्रस्तुत एकल एवं सामूहिक दावों की बारिकी से जांच की जाए। साथ ही निचिली स्तर की समिति से पात्र वनवासियों के दावों में पट्टे दिलाने की अनुशंसा की जावे। उन्होंने कहा कि, वन एवं राजस्व की टीम मैदानी स्तर पर दावों की समीक्षा करें। साथ ही पात्र वनवासियों के दावों में पट्टे देने की अनुशंसा की जाकर जिलास्तरीय समिति को शीघ्र भिजवाए। जिससे जिलास्तरीय समिति वनवासियों को पट्टे देने की कार्यवाही समय-सीमा में कर सकें।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला