पुलिस द्वारा अवैध हथियार दोनाली वदूंक ओर कट्टा सहित आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा अवैध हथियार दोनाली वदूंक ओर कट्टा सहित आरोपियो को किया गिरफ्तार मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस थाना चिन्नौनी पुलिस द्वारा अवैध हथियार ( एक दोनाली वदूंक , एक कट्टा ) सहित आरोपियो को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया मुरैना के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री डॉ. हंसराज सिंह एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजेन्द्र शर्मा अनुभाग कैलारस के मार्गदर्शन मे दौरान ईलाका भृमण मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो अलग - अलग स्थानो पर एक- एक व्यक्ति अपराध करने की नियत से कट्टा / वंदूक लिये घूम रहे हैं मुखबिर की सूचना फोर्स के साथ वताये स्थान व्रजगढी नहर पुलिया एवं होरावरा रोड नहर किनारे पर पहुचे तो बृजगढ़ी पुलिया पर गोलू पुत्र जमाल खान निवासी हुसैनपुर थाना चिन्नौनी के कब्जे से एक देशी 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड एवं होरावरा नहर रोड पर से आरोपी मोनू पुत्र रमेश वाल्मीक नि 0 कुकरोली थाना चिन्नोनी से एक टोपीदार दोनाली वंदूक मय वारूद टोपी के जप्त की गई । जिस पर से अपराध क्र. 107/2020 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट एवं अप क्र. 108/2020 धारा 25 , 27 आर्म्स ...