बस में चढने से पूर्व यात्रियों की कराई जावे स्क्रीनिंग-कलेक्टर बस स्टैण्ड पर लगी टीमों ने प्रारंभ की जांच-एसपी
बस में चढने से पूर्व यात्रियों की कराई जावे स्क्रीनिंग-कलेक्टर
बस स्टैण्ड पर लगी टीमों ने प्रारंभ की जांच-एसपी
बस आॅपरेटर की बैठक आयोजित
श्योपुर
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में बस स्टैण्ड श्योपुर पर मेडीकल टीम द्वारा बस में चढने से पूर्व यात्रियो की स्क्रीनिंग व्यवस्था को कारगर बनाने की दिशा में बस आॅपरेटर की एक बैठक कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आज आयोजित की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय एवं अन्य विभागीय अधिकारी तथा बस आॅपरेटर उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में कहा कि बस आॅपरेटर बसो में यात्री चढने से पूर्व बस को सेनेटाईज करावे। साथ ही यात्रियो की मेडीकल टीम से स्क्रीनिंग/थर्मल स्क्रीनिंग कराई जावे। जिसका बस आॅपरेटर अवश्य ध्यान रखे। उन्होने कहा कि बस में यात्री मास्क पहनकर ही बैठाये जावे। जिसमें सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जावे। बस से चढने से पूर्व स्क्रीनिंग के दौरान कोई यात्री में कोरोना के लक्षण पाये जाते है, तब उसे बसे में नही चढाया जावे। बल्कि जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना की जाचं के लिए भिजवाया जावे। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए ड्रायवर, कण्डेक्टर को सावधानी बरतने की विशेष जरूरत है। मुरैना में कोरोना के मरीज अधिक आये है। जिसके कारण जिला मजिस्टेªट द्वारा मुरैना में कफ्र्यू लगा दिया है। जिसको को ध्यान में रखते हुए कोरोना की चैन तोडने के लिए बसो का आना-जाना दो-तीन दिन के लिए प्रतिबंधित किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने बैठक में बताया कि नोबल कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के मद्देनजर बस के अन्दर कोई भी यात्री संक्रमण युक्त नही मिलना चाहिए। अगर कोई सवारी स्क्रींिनग/थर्मल स्क्रीनिग में संक्रमित मिलती है। तब यात्री और उसके परिवार तथा मिलने वालो को 14 दिन के लिए आईसोलेट वार्ड में भेजा जावेगा। उन्होने कहा कि निरीक्षण दल बस स्टैण्ड पर जाकर इस दिशा में बसो में यात्रियो की बैठने की व्यवस्था की जाचं करेगा। उन्होने कहा कि बस आॅपरेटर कोरोना संक्रमण की दिशा में विशेष सावधानी बरते।
अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर ने बताया कि श्योपुर बस स्टैण्ड से जिन बसो का संचालन किया जा रहा है। उन बसो का सेनेटाईज कराकर यात्रियो को बैठाया जावे। यात्री मास्क पहनकर की बस में चढे। साथ ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग मेडीकल टीम द्वारा कराई जावे। कोई भी यात्री बिना स्क्रीनिंग के बस में नही बैठाया जावे।
बैठक में बस आॅपरेटर ने कहा कि बस स्टैण्ड से संचालित बसो को सेनेटाईज कराने की व्यवस्था की गई है। थर्मल स्क्रीनिंग की मशीन बस में यात्री चढने से पहले स्की्रनिग का कार्य कर रही है। अभी फिलहाल नगर पालिका के माध्यम से बसो को सेनेटाईज किया गया है। इस व्यवस्था को बस आॅपरेटर बनाने की दिशा में कार्यवाही कर रहे है। मुरैना से आने वाली बसों को दो-तीन दिन के लिए बै्रक करने के लिए वहां के आॅपरेटरों को अवगत कराया जा रहा है।
Comments
Post a Comment