ब्रेकिंग : जौरा में कोरोना का कहर आज के दिन , मुरैना जिले कोरोना संक्रमण में प्रदेश के टॉप -4 जिलों में शामिल 

ब्रेकिंग : जौरा में कोरोना का कहर आज के दिन , मुरैना जिले कोरोना संक्रमण में प्रदेश के टॉप -4 जिलों में शामिल 



  • जिले में आज प्राप्त रिपोर्टों की संख्या 217

  • पॉजिटिव केश की संख्या 28

  • निगेटिव केश की संख्या 189

  • रिजेक्ट केश की संख्या 00

  • पॉजिटिव आईसोलेसन वार्ड में भर्ती व्यक्तियों की संख्या 423

  • पॉजिटिव केश रिकवर होकर डिस्चार्ज किये गये 25

  • पॉजिटिव केश की मृत्यु संख्या 05

  • जिले में बनाये गये कन्टेन्मेंट जॉन की संख्या 197

  • जिले में मुक्त किये गये कन्टेन्मेंट जॉन की संख्या 43


मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस



चंबल अंचल में मुरैना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है आज के दिन 28 मरीज मिले है जिस में अकेले जौरा में आज 06 कोरोना के मरीज मिलने से जौरा नगर वासियो की दिलो की धड़कन की रफ्तार तेज हो गई है आज जौरा नगर में 06 कोरोना के जो मरीज मिले है उन मेसे पूर्व में जो कोरोना का मरीज निकला था उसी के परिवार से है एक कोरोना पॉजिटिव अलग से निकला है 


जौरा की थोक सब्जी मंडी में भीड़



जौरा नगर के थोक सब्जी मंडी में इन दिनों काफी भीड़ देखी जा रही है मुरैना में कर्फ्यू होने के चलते सब्जी के खेरिज दुकानदार अब जौरा की ओर रुख करने से पहले से अधिक भीड़ देखी जा रही है


 


आज के दिन प्रशासनिक जानकारी के अनुसार कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 423 हो गई है बढते संक्रमण को लेकर प्रशासन के अधिकारी जनप्रतिनिधि और व्यापारी सर्वहारा वर्ग में मायूसी छाई है आज के दिन बाजार बंद रहने से लोगो ने काफी राहत महसूस की 


 


कोरोना संक्रमण में प्रदेश के टॉप -4 जिलों में शामिल मुरैना में लोग सावधानी बरतने को तैयार नहीं हैं । शनिवार को जिला अस्पताल में आठ लोगों को उनके सैंपल लेने के लिए लाया गया , लेकिन वे ड्यूटी स्टाफ से अभद्रता कर भाग गए । उधर ग्वालियर में पहली बार 65 कोरोना संक्रमित नए मिले । बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने शनिवार व रविवार को टोटल लॉकडाउन रखने के आदेश जारी किए थे जिसे 2 दिन के लिए ओर बड़ा दिया गया है डबरा ब्लॉक पूरी तरह से लॉकडाउन रहा । श्योपुर में भी बाजार बंद रहे । वहीं , गोरमी क्षेत्र की ग्राम पंचायत मानहड़ में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । वह शादी - विवाह समेत दूसरे कार्यक्रमों में लोगों को बुलावा देने जाती थी । उसके कोरोना की चपेट में आने के बाद गांव में दहशत का माहौल है


 


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला