ब्रेकिंग : लापरवाही बतरने के आरोप में 3 कर्मचारी निलंबित और 3 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस 

लापरवाही बतरने के आरोप में 3 कर्मचारी निलंबित और 3 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस        


नगर निगम के एक कर्मचारी निलंबित और एक कर्मचारी का दो दिवस वेतन काटने के निर्देश   


मुरैना 


जिले में कोविड की संख्या में वृद्धि होने के कारण कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिले के चार छात्रावासों को अस्थाई रूप से अस्पताल नियुक्त किये है, जिसमें कस्तूरबा छात्रावास, महाविद्यालय कन्या छात्रावास वीआईपी रोड, ज्ञानोदय कन्या छात्रावास और ज्ञानोदय बालक छात्रावास महाराजपुर को चिन्हित किया गया था। इन छात्रावासों में प्रतिदिन उपस्थित रहना एवं मरीजों के लिये पलंग, चादर, भोजन, पानी आदि की व्यवस्थायें करने के लिये 6 अधिकारी, कर्मचारियों को देखरेख के लिये नामांकित किया गया था, जिसमें ट्रायबल डिपार्टमेंट के मंडल संयोजक श्री श्रीधामा सिंह तोमर, सहायक परियोजना समन्वयक श्री रविन्द्र सिंह तोमर, रसोईया श्रीमती ओमवती बाई को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, किन्तु कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास 4 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे इन छात्रावासों में पहुंची तो ये तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। कलेक्टर ने मौके पर ही तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से कोविड एक्ट के तहत निलंबित करने के निर्देश दिये है।       


 इसके साथ ही निरीक्षण के समय अधीक्षका श्रीमती उर्मिला सेंगर, रसोईया श्रीमती ज्योति तोमर, श्रीमती पुष्पा गोयल को नियुक्त किया था, किन्तु कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास 4 जुलाई को निरीक्षण के दौरान थी, उस समय अव्यवस्था मिली, जिसके कारण तीन कर्मचारियों से वार्तालाप करने पर स्पष्ट हुआ कि उन्होंने कार्य में लापरवाही की है। इस पर कलेक्टर श्रीमती दास ने श्रीमती उर्मिला सेंगर, श्रीमती ज्योतिबाई और पुष्पा गोयल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है।    


 इसके साथ ही कलेक्टर ने कोविड वार्डों के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई न मिलने पर प्रभारी आयुक्त नगर निगम सुश्री अंकिता धाकरे को निर्देश दिये कि इन कक्षों में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है, उन कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाही की जाये। इस पर प्रभारी आयुक्त नगर निगम सुश्री अंकिता धाकरे ने प्रभारी स्वच्छता पर्यवेक्षक वार्ड-42 श्री रामनारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक श्री हरेन्द्र सिकरवार का 2 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये है और प्रतिदिन साफ-सफाई की निगरानी के लिये एक टीम का गठन किया है, यह टीम सहायक आयुक्त रामनिवास शर्मा के निर्देशन में स्टेनो रोहित सिंह तोमर, सहायक गेड-3 अनिल शाक्य और कम्प्यूटर आॅपरेटर तनुज शिवहरे की टीम गठित की है। यह टीम प्रतिदिन साफ-सफाई की निगरानी करेगी। 


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला