जौरा में स्टाम्प की हो रही है धड़ल्ले से कालाबाजारी, कई अवैध भेंडरों खुल कर बेच रहे है स्टाम्प : प्रशासन मौन

जौरा में स्टाम्प की हो रही है धड़ल्ले से कालाबाजारी, कई अवैध भेंडरों खुल कर बेच रहे है स्टाम्प : प्रशासन मौन


अरविन्दो एक्स्प्रेस 



मुरैना जिले के जौरा नगर में प्रशासन के नाक के नीचे गैर न्यायिक स्टाम्पों की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। लोग ऊंचे दामों पर स्टाम्प खरीदने को मजबूर हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में जहां लाइसेंसी स्टाम्प भेंडरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, वहीं आमलोगों का आर्थिक शोषण के शिकार हो रहे हैं।


कमीशन के चक्कर मे बिना लाइसेंस के बेच रहे है स्टाम्प 


उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन गैर न्यायिक स्टाम्प व अन्य प्रकार के स्टाम्प की बिक्री के लिये कई भेंडरों को अधिकृत कर रखी है। स्टाम्प बेचने के लिये उन्हें लाइसेंस निर्गत किया है। नियम के अनुसार स्टाम्प को उस पर अंकित मूल्य पर ही स्टाम्प भेंडरों को बेचना है। लेकिन समाहरणालय व अनुमंडल कार्यालय के समीप रहे स्टाम्प भेंडरों के द्वारा उन स्टाम्पों की खुलकर कालाबाजारी की जा रही है। सत्यता की जांच के लिये जब अरविन्दो एक्सप्रेस के सम्पादक ने जब आम ग्राहक बन कर जौरा नगर के भेंडरों से 100 रुपये का गैर न्यायिक स्टाम्प की मांग किया तो सबों से एक ही जवाब मिला कि स्टाम्प उपलब्ध नहीं है। आरजू-मिन्नत करने पर 100 रुपये के स्टाम्प को 180 रुपये पर देने के लिये राजी हुए।जबकि 10 रुपय बाला स्टाम्प 50 से 60 रुपए में देने को राजी हुये स्टाम्प भेंडरों से ऊंचे मूल्य पर खरीद करने वाले नगर के निवासी ने बताया कि बाजारों में अधिक मूल्य पर स्टाम्प बेचा जा रहा है। उसने भी 100 रुपये का गैर न्यायिक स्टाम्प 160-180 रुपये में खरीदने की बात कही। उसने बताया कि किल्लत बता कर स्टाम्प भेंडर ऊंचे मूल्य में स्टाम्प बेच रहे हैं


क्या कहता है नियम


नियम कहता कै कि स्टाम्प भेंडरों को अपनी दुकानों में टंगी तालिका पर उपलब्ध स्टाम्प का विवरण लिखना है। लेकिन नगर के सभी स्टाम्प विक्रेताओं की तालिका पर स्टाम्प उपलब्ध रहने की विवरणी उपलब्ध नहीं है जो उसके ऊंचे मनोबल व प्रशासनिक लापरवाही का सूचक है।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला