जौरा ओर कैलारस में कोरोना का कभी भी हो सकता है बिस्फोट आखिर क्यों....? देखे पूरी खबर
जौरा ओर कैलारस में कोरोना का कभी भी हो सकता है बिस्फोट प्रशासन को खबर तक नही
मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस
मुरैना जिले में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास कोरोना को लेकर काफी चिंतित है जिस के लिये मुरैना में कर्फ्यू तक लगाना पड़ा लेकिन जौरा ओर कैलारस में 2 दिन से थोक सब्जी मंडी में भीड़ हजारो की संख्या में दिखाई दे रही है हैरानी की बात यहाँ है कि इतनी भीड़ होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी दोनो ही जगह दिखाई तक नही दिया
2 दिन से क्यों दिखी थोक मंडी में भीड़
मुरैना में कर्फ्यू लगने के कारण अब खेरिज सब्जी विक्रेता जौरा ओर कैलारस की ओर रुख करने लगे है 2 दिन से इन मंडियों में काफी भीड़ देखी जा सकती है मास्क तो दूर की बाद शोसल डिस्टरवेंसीग का पालन तक नही दिखाई दे रहा है फिर कैसे कोरोना से जंग मुरैना जिले वासी जीतेंगे
आज जौरा की मंडी में भीड़ पहले से अधिक
जौरा की मंडी में आज के दिन भीड़ पहले से काफी अधिक थी मुरैना से सब्जी खरीदने के लिये दर्जनों व्यापारी जौरा की मंडी में आने से अब कोरोना का खतरा पहले से अधिक हो गया है क्यों कि मुरैना में दिन पर दिन कोरोना के मरीज निकलने से अब जौरा नगर में कोरोना का खतरा मंडराने लगा है क्यों कि जौरा मुरैना की अपेक्षा काफी सेफ है अगर इन मेसे कोई भी व्यक्ति कोरोना का निकला तो जौरा ओर कैलारस में फिर रोक पाना मुश्किल होगा
सुबह 3 बजे से लग जाती है भीड़
सुबह 3 बजे से जौरा की मंडी में भीड़ लग जाना सुरु हो जाती है और 5 बजे तक मुरैना से आये सब्जी खेरिज के लोग अपनी अपनी सब्जी लेकर बहा से चले जाते है जिस से भीड़ की जनकारी किसी अधिकारी को भनक तक नही लगती है
सब्जी मंडी में नियम सारे फेल
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन की ओर से भले ही लॉकडाउन से अन लॉक डाउन की घोषणा की गई है लेकिन 2 दिन से जौरा ओर कैलारस की सब्जी मंडी में सुबह होने वाली भीड़ को देखने से इसका कहीं से पालन होते नहीं दिख रहा है। जो भविष्य में हालत काफी खराब करने का इशारा कर रहा है।
कानून का पालन दिखाई तक नही दे रहा
सुबह सब्जी मंडी में आने वाले लोगों के चलते आम दिन की तरह भीड़भाड़ हो रही है। इसमें शारीरिक दूरी के नियम का पालन होता नहीं दिख रहा है। यही नहीं सरकार की ओर से मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आदेश जारी होने के बावजूद इन मंडीओ में कोई भी कानून दिखाई तक नही दे रहा है
संक्रमण को आगे रोक पाना मुश्किल
अगर प्रशासन की ओर से मंडी में भीड़ रोकने को लेकर कड़ाई नहीं की गई तो आने वाले समय जौरा ओर कैलारस में कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर उसे रोक पाना मुश्किल होगा।
Comments
Post a Comment