कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को शीघ्र ट्रेस करें - कलेक्टर

कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को शीघ्र ट्रेस करें - कलेक्टर


मुरैना 



कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना पाॅजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों को शीघ्र ट्रेस करें। वे अन्य लोगों से संपर्क मंे न आ पायें ऐसे प्रयास चिकित्सक करें। ये निर्देश उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फील्ड कार्य मंे लगे हुये डाॅक्टर, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं को दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल, डाॅ अनुभा महेश्वरी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।      


 कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा कि जब तक पाॅजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को हम सैंम्पिलिंग नहीं करा देते और उनकी रिपोर्ट आने तक उनका अन्य किसी लोगों से संपर्क नहीं होने देंगे तभी हम कोरोना की चेन को तोड़ने में कामयाब हो पायेंगे। उन्होंने कहा कि मुरैना जिले में कोरोना के दिन प्रतिदिन केस बढ़कर निकलने पर सबके लिये चिंता का विषय बना हुआ है। इस चिंता से मुक्त होने के लिये चिकित्सक काॅन्टेक्ट वाले लोगों को जल्द से जल्द ट्रेस करें। उन्होंने कहा कि कोविड व्यक्ति के प्रथम संपर्क में आने वाले व्यक्ति को जिला चिकित्सालय में टेस्ट के लिये भेजें, जब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक उसे घर में ही आइसोलेट करायें। अगर व्यक्ति को सांस लेने में कठिनाई हो या तीव्र गति से बुखार आ रहा हो या इसके अलावा अन्य कोई लक्षण प्रतीत होते हैं तो ऐसे व्यक्ति को जिला चिकित्सालय के आइसोलेट वार्ड में रिपोर्ट लेने के बाद भर्ती करायें।    


 कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से घबरायें नहीं कोरोना एक नाॅर्मल वायरस है। इससे सावधानी बनाये रखें। अगर व्यक्ति पाॅजिटिव भी होता है तो उसे ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। पाॅजिटिव वाले व्यक्ति को क्वरेंटाइन सेंटर पर स्वस्थ्य होने तक रखा जाता है। अगर किसी व्यक्ति को कोविड के अलावा अन्य कोई बीमारी होती है तो भले ही उसको स्वस्थ्य होने के लिये 15 से 20 दिन लग सकते हैं किंतु कोविड संक्रमण का व्यक्ति है तो उसे 10 दिन के बाद डिस्चार्ज कर उसे 21 दिन के लिये होम आइसोलेट होना बहुत जरूरी है। इस वायरस की चेन तभी टूटती है। 


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला