मुरैना,ग्वालियर, भोपाल से लौटने वाले अधिकारी अपना सेम्पल करावे-कलेक्टर
- मुरैना,ग्वालियर, भोपाल से लौटने वाले अधिकारी अपना सेम्पल करावे-कलेक्टर
- समय सीमा के प्रकरणो की समीक्षा बैठक आयोजित
श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ऐसे श्योपुर के जिला अधिकारी जो मुरैना, ग्वालियर, भोपाल जाने के बाद श्योपुर लौटते है। वे अपनी कोरोना सेम्पल की जांच करावे। जिससे श्योपुर जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने में सहायता मिलेगी। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में समय सीमा के प्रकरणो की समीक्षा के दौरान जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री एलआर मीना, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, सीएमएचओ डाॅ एआर करोरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एनएस चैहान, डीआईओ श्री कपिल पाटीदार, मेनेजर लोक सेवा श्री योगेश पुरोहित, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री संतोष श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी श्री संकल्प गोलिया, पीआईयू श्री विपिन सोनकर, जल संसाधन श्री सुभाष गुप्ता, सहायक संचालक मछली पालन श्री बीपी झसिया, ओबीसी कु. निकिता तामरे, एआरसीएस श्री आरके शर्मा, उपसंचालक पशु चिकित्सा डाॅ बीएम शर्मा, उपमहाप्रबंधक विधुत कंपनी श्री नितिन डोगरे एंव श्री शुभम सिहं, डीएमओ श्री एएल पाण्डेय एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री आरके श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी कोरोना संक्रमण काल में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। साथ ही शासकीय कार्य एवं अवकाश से लौटने के बाद अपने स्टाॅफ से दूरी बनाकर कार्य को अंजाम दे। उन्होने कहा कि अगर जिला अधिकारियों का अधीनस्थ स्टाॅफ मुरैना, ग्वालियर, भोपाल के अलावा अन्य महानगरो में जहां पर कोरोना का हाॅटस्पाट चल रहा है। वहा से श्योपुर लौटने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया जावे। जिससे कोरोना संक्रमण को रोकने में सहायता मिलेगी। इसी प्रकार किल कोरोना अभियान में सर्वे द्वारा एस.ए.आर.आई./आई.एल.आई. के संदिग्ध मरीजों के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के संदिग्ध मरीजों को भी चिन्हांकित कर इनकी प्रविष्टि सार्थक एप में नियमित रूप से कराई जावे।
कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कोरोना संक्रमण का सेम्पल लेने के लिए 110 टीमो में माध्यम प्रतिदिन सेम्पल लेेने का कार्य जारी रखा जावे। इस दिशा में सीएमएचओ डाॅ एआर करोरिया नियमित रूप से सेम्पल लेने की कार्यवाही प्रतिदिन करावे। उन्होने कहा कि जिले के एसडीएम विजयपुर श्री पवार नवजीवन विजय, श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय, कराहल श्री विजय यादव को क्षेत्रीय एसीडेन्ट कमांडर बनाया गया है। इसलिए अपने-अपनें क्षेत्रो मंे सेम्पल दिलाने की कार्यवाही को अंतिम रूप दिलाया जावे। यह सेम्पल नार्मस के अनुसार लिये जावे।
छात्रावासो की दशा सुधारने के प्रयास किये जावे
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने टीएल बैठक में कहा कि सर्वशिक्षा अभियान, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडा वर्ग के छात्रावास जिले में संचालित किये जा रहे है। इन छात्रावासो की दशा सुधारी जावे। जिससे 01 अगस्त से छात्रावासो में सेशन शुरू करने में आसानी होगी। सभी छात्रावासो की व्यवस्था ओके करने की कार्यवाही की जावे। यह कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री एलआर मीना एवं सहायक संचालक ओबीसी कु. निकिता तामरे द्वारा सुनिश्चित की जावे।
विनयमितिकरण का लाभ कर्मचारियों को देने की कार्यवाही
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने टीएल बैठक मे कहा कि जिले कि विभिन्न विभाग एवं नगरीय निकायो के अंतर्गत जो कर्मचारी कलेक्टर दर पर कार्यरत है। उनको सामान्य प्रशासन विभाग के दिशा निर्देशो के अतंर्गत विनियमितिकरण का लाभ दिलाया जावे। इस दिशा में संबंधित विभागीय अधिकारी एवं नगरीय निकाय के सीएमओ शीघ्र कार्यवाही प्रारंभ करें। जिससे कर्मचारी विनियमितिकरण का लाभ प्राप्त कर अपने काम को और व्यवस्थित तरीके से अंजाम देने में सहायक बन सके।
लंबित जांच प्रकरणो में प्रतिवेदन भिजवावे
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने टीएल बैठक मे कहा कि जिन-जिन विभागो के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की जाचं के प्रकरण लंबित है। उनमें जांच रिपोर्ट शीघ्र तैयार की जाकर, प्रकरण को प्रतिवेदित अधिकारी तक भिजवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। जिससे संबंधित प्रकरण में प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद जाचं कार्य को पूरा करने में आसानी होगी। साथ ही जांच प्रकरणो का डिस्पोजल होगा। इसी प्रकार न्यायालीन प्रकरणो में भी प्रतिवेदन भिजवाने की कार्यवाही समय सीमा में की जावे। जिससे लंबित प्रकरणों का डिस्पोजल करने में सुविधा होगी।
समय सीमा के प्रकरणो की समीक्षा
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने टीएल बैठक मे विभिन्न विभागो के अंतर्गत लंबित समय सीमा प्रकरणो की विभागवार समीक्षा की। साथ ही आॅनलाइन प्ररकणो का अवलोकन कर विभगावार प्रकरणो के निराकरण की हकीकत जानी। साथ ही प्रकरणो में विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही देखी। उन्होने लंबित विभागीय प्रकरणो का निराकरण एक सप्ताह में करने के निर्देश विभागीय अधिकारियो को दिये।
पंचायत स्तर पर राशन दुकानो की व्यवस्था
अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर ने टीएल बैठक में कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी पंचायतो मे ंराशन दुकान खोलने की व्यवस्था दी गई है। जिसके अंतर्गत विजयपुर जनपद क्षेत्र की 21 एवं श्योपुर जनपद क्षेत्र की 11 कुल 32 ग्राम पंचायतों में राशन दुकान नही खोली गई है। मा. उच्च न्यायालय द्वारा दुकान खोलने की रोक भी हटा दी गई है। इसलिए राशन दुकान खोलने के लिए एसडीएम एवं सीईओ जनपद कार्यवाही को अंतिम रूप प्रदान करे।
मदद योजना के अंतर्गत राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था
अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर ने टीएल बैठक में कहा कि शासन की मदद योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओ को राशन देने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस व्यवस्था के अतंर्गत सीईओ जनपद राशन उपलब्ध कराने की दिशा में शीघ्र कार्यवाही करे। जिससे उपभोक्ता राशन प्राप्त कर व्यवस्था से लाभ उठा सके।
गौशालाओ के लिए पहुुंचाई जावे
अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर ने टीएल बैठक में कहा कि शासन द्वारा पंचायत स्तर पर गौशालाएं खोलने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत जिले की कई पंचायतो में स्वसहायता समूहो द्वारा गौशालाओ का संचालन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सभी गौशालाओ में उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ बीएम शर्मा राशि को गौशालाओ तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। अगर राशि जिला पंचायत और जनपद स्तर पर पहुच गई है। तब उसे विभागीय अधिकारी ग्राम पंचायतो/स्वसहायता समूहो को गौशाला संचालन के लिए भिजवाने की व्यवस्था करे।
किसानो को खाद-बीज उपलब्ध कराने की सुविधा
अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर ने टीएल बैठक में कहा कि राज्य शासन द्वारा किसानो की खेती को फायदे का धंधा बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसलिए किसानो की खरीफ फसलो की बोनी के लिए खाद-बीज की व्यवस्था का भण्डारण किया जावे। साथ ही किसानो को समय पर खाद-बीज की सुविधा उपलब्ध कराई जावे।
विभिन्न विभागो में पेंशन प्रकरणो का निराकरण
अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर ने टीएल बैठक में विभिन्न विभागो के अधिकारियो से कहा कि आपके कार्यालय से सेवानिवृत्त शासकीय सेवको के लंबित पेंशन प्रकरण एवं आगामी दो माह में सेवा निवृत्त होने वाले सेवाको के पेंशन प्रकरण जिला पेंशन कार्यालय श्योपुर में निराकरण के लिए शीघ्र प्रस्तुत किये जावे। उन्होने कहा कि सेवा निवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण आईएफएमआईएस परियोजना के अतंर्गत पेंशन माॅड्यूल से आॅनलाइन व भौतिक रूप से प्रस्तुत करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। जिससे सेवा निवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों को सेवा निवृत्त उपरांत प्राप्त लाभो को समय सीमा में दिया जा सकें।
Comments
Post a Comment