मुरैना जिले के जौरा नगर की थोक सब्जी मंडी में ऐसी भीड़ जिसे देख कर रूह कांप जाये
जौरा की थोक सब्जी मंडी के हालात
जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस
इस भीड़ को देख कर आपको बिल्कुल भी एहसास नही होगा कि यहाँ कोरोना के संक्रमण का खतरा है लोग बिना मास्क ओर शोसल डिस्टरवेंसीग के थोक मंडी में खेरिज दुकानदार सब्जी खरीदते आसानी से दिख जाएंगे
मुरैना जिले में कोरोना के मरीज की रफ्तार अब दिन पर दिन बढ़ने लगी है और जौरा नगर में भी कोरोना के मरीज अब निकलने से जौरा वासी अब चिंतित होने लगे है
मुरैना से 200-250 लोग सब्जी खरीदने आ रहे है खेरिज दुकानदार
अरविन्दो एक्सप्रेस के सम्बददाता ने मंडी के कुछ दुकानदारो से फोन पर चर्चा कर इतनी भीड़ बढ़ने का कारण जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि मुरैना से खेरिज दुकानदार सुबह 3 बजे जौरा की थोक मंडी में आ जाते है जिन की संख्या 300 के आसपास रहती है और सुबह 5-6 बजे खरीददारी करके चले जाते है लोगो ने बताया कि इस मे अगर कोरोना का एक भी मरीज हुआ तो जौरा नगर में कोरोना बिस्फोट के रूप में फैलने से इनकार नही किया जा सकता है
जौरा की सब्जी मंडी में भीड़
जौरा की सब्जी मंडी में भीड़ इतनी है जिस देख कर हर किसी की रूह कांप जाये यहां भीड़ सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच रहती है हैरानी की बात यहां है कि अधिकारियों के संज्ञान में मामला होने के बाद भी अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुई है कुछ कर्मचारी थोक मंडी में 8 बजे तक आते है जब तक भीड़ चली जाती है
Comments
Post a Comment