मुरैना जिले में आज फिर मिले कोरोना के मरीज देखे संख्या
मुरैना जिले में आज फिर मिले कोरोना के मरीज देखे संख्या
जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस
चंबल अंचल में मुरैना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है आज के दिन 36 मरीज मिले है
आज के दिन प्रशासनिक जानकारी के अनुसार कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 654 हो गई है बढते संक्रमण को लेकर प्रशासन के अधिकारी जनप्रतिनिधि और व्यापारी सर्वहारा वर्ग में मायूसी छाई है
- जिले में आज प्राप्त रिपोर्टों की संख्या 267
- पॉजिटिव केश की संख्या 36
- निगेटिव केश की संख्या 231
- रिजेक्ट केश की संख्या 00
- पॉजिटिव आईसोलेसन वार्ड में भर्ती व्यक्तियों की संख्या 364
- पॉजिटिव केश रिकवर होकर डिस्चार्ज किये गये 20
- पॉजिटिव केश की मृत्यु संख्या 05
- जिले में बनाये गये कन्टेन्मेंट जॉन की संख्या 197
- जिले में मुक्त किये गये कन्टेन्मेंट जॉन की संख्या 43
Comments
Post a Comment