मुरैना पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा
- पुलिस को मिली बड़ी सफलता 10 देशी कट्टे 315 वोर के ओर जिन्दा कारतूस मोके पर पकड़े
- वैग की तलाशी लेने पर उसमे 10 कट्टे देशी हाथ के वने हुये 315 वोर के व 5 जिन्दा कारतूस मिले
मुरैना/भोपाल अरविन्दो एक्सप्रेस
मुरैना पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा
मध्यप्रदेश के मुरैना में कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ने के साथ ही एक आरोपी कल्ली शर्मा को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. ये अवैध हथियार से तस्करी के लिए लाए गए थे. इन हथियारों में 10 कट्टा 315 वोर के और 5 जिंदा कारतूस हैं माना जा रहा है कि ये हथियार आगामी विधानसभा उपचुनाव में हिंसा फैलाने के मकसद से लाए गए थे मुरैना एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध हथियार तस्करी नजर रखने के निर्देश दिए गए थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति तस्करी के लिए अवैध हथियारों के साथ खड़ा है. इस पर दबिश देकर उसे पकड़ा गया पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है
यहां है पूरा मामला
आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुये अपराधी की रोकथाम तथा अपराधियों की परपकड हेतु मुरैना पुलिस द्वारा विशेष प्रयास निरन्तर किये जा रहे है आज मुरैना एसपी अनुराग सुजानिया एडिशनल एसपी हंसराज के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अजय चानना इसी तारतम्य में आज दिनांक 06.07.2020 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कल्ली शर्मा नि. जौरा का होकर अवैध हथियार एक काले रंग के वैग में रखकर देने हेतु अम्बाह वाई पास रोड़ के पास स्थित 12 फुटा हनुमान जी के पास आने वाला है । सूत्र ने यह भी बताया कि वह कथ्यई कलर की टीशर्ट पहना है । मुखविर के बताये अनुशार अम्बाह बाईपास के पास स्थित 12 फुटा हनुमान जी मन्दिर के पास फोर्स को मकानों की आड़ में दूरी दूरी पर छिपकर इंतजार किया
10 कट्टे देशी हाथ के वने हुये 315 वोर के व 5 जिन्दा कारतूस 315 मोके पर मिले
आरोपी एक घन्टा इन्तजार करने के उपरान्त 09.00 वजे मन्दिर के पास में बताये हुये हुलिये की शर्ट पहने हाथ में काला झोला लिये हुये एक युवक दिखाई दिया जिसे देखकर अपने फोर्स को घेरने इशारा कर उस युवक के पास पहुचा जो पुलिस को देखकर झोला पटककर भागने लगा जिसे तत्काल फोर्स द्वारा पकड लिया गया । नाम पता पूछने पर कल्ली उर्फ रामप्रकाश पुत्र रामसेवक शर्मा उम 23 साल नि . रुअर मैनावसई सुमावली जिला मुरैना का होना बताया तथा उसके वैग की तलाशी लेने पर उसमे 10 कट्टे देशी हाथ के वने हुये 315 वोर के व 5 जिन्दा कारतूस 315 वोर के होना पाये गये । आरोपी कल्ली का कृत्य धारा 25 ( 1 ) ए आर्म एक्ट में आने से आरोपी के कब्जे से उक्त 10 कट्टे मय 5 जिन्दा कारतूस व झोला के मुताविक पंचनामा जप्त कर आरोपी को मुताविक पंचनामा गिरफ्तार किया गया । अन्य लोगो के सम्बंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है
आरोपी को पकड़ने में इनकी रही अहम भूमिका
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी थाना कोतवाली अजय चानना के अतिरिक्त प्रआर 214 किशन सिंह , प्रआर 868 प्रेमनारायण , आर 167 कुलदीप , आर 07 रविन्द्र सिह , आर .968 शिवसिह , आर 500 मंगल सिह , आरा 110 योगेन्द्र , आ 765 सुनील यादव , आर 1058 प्रशान्त शर्मा , आर 772 अशोक सिह की सहरानीय एव अहम भूमिका रही ।
Comments
Post a Comment