पाॅजिटिव मरीजों के संपर्क में आये हुये व्यक्तियों को चिकित्सक जल्द से जल्द ट्रेस करें- कलेक्टर 

पाॅजिटिव मरीजों के संपर्क में आये हुये व्यक्तियों को चिकित्सक जल्द से जल्द ट्रेस करें- कलेक्टर 


कोविड पाॅजीटिव मरीजों के जल्द स्वस्थ्य होने की कलेक्टर ने कामना की है 


मुरैना 



जिले में लगातार कोविड 19 की संख्या बढ़ रही है। बढ़ी हुई संख्या का कारण समझने के लिये कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में फील्ड में लगे हुये डाॅक्टरों की गत दिवस बैठक बुलाई। बैठक में कलेक्टर ने सभी मैदानी चिकित्सकों को निर्देश दिये कि पाॅजिटिव मरीज के काॅन्टेक्ट में जो भी व्यक्ति या परिजन आये हैं उनको फील्ड में दौड़कर जल्दी ट्रेस किया जाये। ऐसे लोग बिना जांच गली मोहल्लों में घूमते न मिलें। उन्होंने कहा कि किल कोरोना अभियान में सार्थक एप पर जो आंकड़े सर्दी जुकाम खांसी बुखार के दिख रहे हैं उन्हें चिकित्सक देखें और सार्थक एप की सहायता से ऐसे मरीजों के समीप पहुंचें। उन व्यक्तियों तक पहुंचकर उनका सैम्पल कराना सुनिश्चित करें। जिले में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने का कारण देखें और काॅन्टेक्ट हिस्ट्री और पाॅजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को जल्द से जल्द सैंपल करायें। कलेक्टर ने छात्रावासों में कोविड पाॅजीटिव मरीजों के जल्द स्वस्थ्य होने की कलेक्टर ने कामना की है। 


 कलेक्टर ने कहा कि जो व्यक्ति सैंपल देने के बाद घर जाता है उसे घर पर ही रिपोर्ट आने तक रूकना है। ऐेसे व्यक्ति सैंपल देने के बाद गली मोहल्लों या दोस्त यारों से मिलते हुये पाया तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। इस अवसर पर सीएमएचओ डाॅ आरसी बांदिल, डाॅ अनुभा महेश्वरी सहित निगम के अंतर्गत वार्डों में भ्रमण करने वाले मैदानी चिकित्सक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला