पुलिस द्वारा अवैध हथियार दोनाली वदूंक ओर कट्टा सहित आरोपियो को किया गिरफ्तार 

पुलिस द्वारा अवैध हथियार दोनाली वदूंक ओर कट्टा सहित आरोपियो को किया गिरफ्तार 


 


मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस



थाना चिन्नौनी पुलिस द्वारा अवैध हथियार ( एक दोनाली वदूंक , एक कट्टा ) सहित आरोपियो को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया मुरैना के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री डॉ. हंसराज सिंह एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजेन्द्र शर्मा अनुभाग कैलारस के मार्गदर्शन मे दौरान ईलाका भृमण मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो अलग - अलग स्थानो पर एक- एक व्यक्ति अपराध करने की नियत से कट्टा / वंदूक लिये घूम रहे हैं मुखबिर की सूचना फोर्स के साथ वताये स्थान व्रजगढी नहर पुलिया एवं होरावरा रोड नहर किनारे पर पहुचे तो बृजगढ़ी पुलिया पर गोलू पुत्र जमाल खान निवासी हुसैनपुर थाना चिन्नौनी के कब्जे से एक देशी 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड एवं होरावरा नहर रोड पर से आरोपी मोनू पुत्र रमेश वाल्मीक नि 0 कुकरोली थाना चिन्नोनी से एक टोपीदार दोनाली वंदूक मय वारूद टोपी के जप्त की गई । जिस पर से अपराध क्र. 107/2020 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट एवं अप क्र. 108/2020 धारा 25 , 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किऐ गये 


 


इनकी रही मुख्य भूमिका


 


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चिन्नौनी उप निरी. जयदीप सिंह , उप निरी. आर एन शर्मा , सउनि सोवरन सिंह यादव , प्रआर. नरेश सिंह , प्रआर. बच्चहु सिह , आर. व्रजेन्द्र , आर. रवि प्रताप सिंह , आर. रूपसिंह , आर. अर्जुन आर . दिलीप आर. व्रजकिशोर , आर. रमेश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा ।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला