पुलिस-प्रशासन हुआ सख्त, जौरा बाजार पूरी तरह रहा बन्द सुबह से एसडीएम ओर एसडीपीओ बाजार बंद सफल कराने के लिये दिखे जौरा की सड़को पर


  • पुलिस-प्रशासन हुआ सख्त, जौरा बाजार पूरी तरह रहा बन्द

  • सुबह से एसडीएम ओर एसडीपीओ बाजार बंद सफल कराने के लिये दिखे जौरा की सड़को पर

  • दूसरी ओर तहसीलदार ओर थाना प्रभारी ने पगारा रोड ओर सदर बाजार का मोर्चा संभाला


जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस


मुरैना जिलेभर के बड़े कस्बों व शहरी इलाकों में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने सख्ती बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराई तथा जौरा नगर में सुबह से ही श्री नीरज शर्मा एसडीएम , सुजीत सिंह भदौरिया एसडीओपी जौरा कल्पना शर्मा तहसीलदार ओर थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने जौरा बाजार बंद कर सफल बनाने के लिये सुबह से सक्रिय दिखे


इधर जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना को देखते हुये यह कदम उठाया गया है इसी क्रम में पुलिस-प्रशासन की टीम बाजारों में पहुंची।जौरा मुख्यालय के बाजारों में एसडीएम एसडीओपी थाना प्रभारी ओर तहसीलदार आदि ने पैदल गश्त कर बाजार बंद करवाए। पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि आज पूरे दिन भर प्रतिष्ठान नहीं खोलने दिए जाएंगे


दुकान खोलने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही :एसडीएम



श्री नीरज शर्मा जौरा एसडीएम आज के दिन सुबह से ही जौरा के बाजारों में सक्रिय रहे उन्होंने बताया कि जो दुकानदार कानून का उलंघन करता है ऐसे दुकानदारो पर कार्यवाही की जाएगी


जिले के शहरी क्षेत्रों में रविवार के दिन शत प्रतिशत लाॅकडाउन का पालन किया जायेगा : चम्बल कमिश्नर


चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना से हम सभी को बचना है यह बीमारी दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। इसके लिये जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों के मत के अनुसार यह निर्णय लिया है कि जिले के शहरी क्षेत्रों में रविवार के दिन शत प्रतिशत लाॅकडाउन का पालन किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति घर से नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि दवाई की दुकानें पूरे दिन खुली रहेंगी। दूध, फल एवं सब्जी घर घर पहुंचेगा। सब्जीमण्डी पूर्णतः बंद रहेगी। सिर्फ हाथठेलों के माध्यम से ही सब्जी का वितरण घर घर होगा। चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिये व्यक्ति को खुद आत्मचिंतन करने की जरूरत है।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला