थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा की अनूठी पहल विगत 05 साल से पृथक- पृथक रह रहे पति पत्नी को कराया एक बेटे को मिला पिता का साया क्षेत्र में हो रही है चर्चा


  • थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा की अनूठी पहल विगत 05 साल से पृथक- पृथक रह रहे

  • पति पत्नी को कराया एक बेटे को मिला पिता का साया क्षेत्र में हो रही है चर्चा


दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस



थाना प्रभारी ने पति पत्नी को सपरिवार बुला एक कराया जिस से 06 साल के रोहन को पिता का साया मिला ओर फिर से परिवार एक हो गया जिस की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है 06 साल के रोहन ने बताया कि में भी आगे चलकर पुलिस में भर्ती होकर आप जैसी ही सेवा करूंगा थाना प्रभारी ने 06 साल के रोहन को टॉफी ओर बिस्किट देकर माता पिता के साथ घर के लिये रवाना किया और एक बिछड़े पुत्र को माता पिता का प्यार फिर से मिलने लगा


पाच साल से परिवार रह रहा था अलग थाना प्रभारी ने परिवार को मिलाकर हसी खुसी बिदा किया


श्रीमती जसोदा कुशवाह पुत्री रामलाल कुशवाह निवासी नयागांव विजयपुर की शादी 07 साल पहले गोविंद्र सिंह कुशवाह पुत्र गणपत कुशवाह उम्र 28 साल निवासी ग्राम सहदोरा से हुई थी घरेलू विवादों तथा आपसी लड़ाई झगड़ो के कारण जशोदा विगत 05 साल से अपने 06 साल के लड़के को लेकर अपने मायके रह रही थी । महिला ने थाना प्रभारी बडोनी रविन्द्र शर्मा को अपने बेटे रोहन को पिता का हक दिलाने संबंधी आवेदन दिया था जिस पर थाना प्रभारी बडोनी रविन्द्र शर्मा सउनि महेश श्रीवास्तव,प्र आर किशोरी मिश्रा ने अविलंब पति पत्नी को सपरिवार बुला एक कराया जिस से 06 साल के रोहन को पिता का साया मिला ओर फिर से परिवार एक हो गया


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला