उचित ईलाज और देखभाल के कारण कोरोना से धर्मेेन्द्र ने प्राप्त की विजय (सफलता की कहानी)

उचित ईलाज और देखभाल के कारण कोरोना से धर्मेेन्द्र ने प्राप्त की विजय


श्योपुर



राज्य सरकार के माध्यम से नोबल कोरोना वारयस कोविड-19 संक्रमण के पाॅजिटिव मरीजो की उचित देखभाल जिला प्रशासन की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको एवं स्टाॅफ के द्वारा की जाकर भर्ती मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरो के लिए खुशी-खुशी जा रहे है। विजयपुर के श्री धर्मेन्द्र भारद्वाज उचित ईलाज और देखभाल के कारण स्वास्थ होकर कोरोना को मात देने में सहायक बन गये है।


कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा नोबल कोरोना वारयस कोविड-19 के अंतर्गत जिला चिकित्सालय श्योपुर के आईसोलेट वार्ड में विजयपुर के श्री धर्मेन्द्र भारद्वाज को पाॅजिटिव रिर्पोट आने पर भर्ती कराने की सुविधा दी गई थी। साथ ही उनके घर क्षेत्र से 1/2 किलोमीटर परिधि में काॅटेन्टमेंट जोन घोषित किया जाकर क्षेत्र के नागरिको के मेडीकल टीम के माध्यम से सेम्पल लेने की कार्यवाही की गई। साथ ही मरीज श्री भारद्वाज का उपचार जिला चिकित्सालय के आईसोलेट वार्ड में कराने के लिए चिकित्सको एवं स्टाॅफ के द्वारा ठीक होने का धैर्य बधवाया।


सीएमएचओ डाॅ एआर करोरिया द्वारा सिविल सर्जन डाॅ आरबी गोयल के माध्यम से एवं प्रभारी अधिकारी डाॅ एसएन बिंदल की देखरेख में विजयपुर के मरीज श्री भारद्वाज सहित अन्य तीन श्रीमती मंजू, श्री गणेश राव, श्री प्रदीप राव का भी उपचार कराया गया। साथ ही मरीजो की उचित देखभाल कर सेम्पल लेने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई। साथ ही इन चारो मरीजो को नाश्ता, भोजन की व्यवस्थाएं आईसोलेट अवधि मे मुहैया कराई गई। यह मरीज आईसोलेट की अवधि पूर्ण होने पर स्वस्थ पाये गये। जिस पर से चारो मरीजो को आईसोलेट वार्ड जिला चिकित्सालय श्योपुर से गत दिवस डिस्चार्ज कर दिया गया। साथ ही उनको घर भिजवाने की व्यवस्था उपलब्ध कराई।


जिला चिकित्सालय श्योपुर से कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए विजयपुर के मरीज श्री धर्मेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि कोरोना को मात देने में हम चारो मरीजो की उचित देखभाल आईसोलेट वार्ड में की गई। हम चारो ने उचित ईलाज और देखभाल के कारण कोरोना को मात दे दी है। जिसका श्रेय मप्र सरकार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जाता है।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला