जिले में 2 लाख 8 हजार 432 हितग्राहियों को खाद्यान्न प्राप्त हुआ
जिले में 2 लाख 8 हजार 432 हितग्राहियों को खाद्यान्न प्राप्त हुआ
सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक चुस्त दुरूस्त करते हुये पात्रता पर्चियों के वितरण और वितरण पर्चियों पर खाद्यान्न का वितरण कार्य जारी है।
माह फरवरी 2021 तक 2 लाख 21 हजार 324 प्रचलित पात्रता पर्ची में से 28 फरवरी 21 तक 2 लाख 8 हजार 432 हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण किया गया।
नवीन जारी पर्चियों में फरवरी माह में 32 हजार 852 नवीन पर्ची जारी की गई इनमें से 28 हजार 905 हितग्राहियों को राशन का वितरण किया गया जो 88 प्रतिशत की उपलब्धी है।
पात्रता पर्ची प्राप्त न होने की शिकायतों की जांच कर पात्र पाये जाने पर जिला खाद्यान्न अधिकारी एवं जेएसओ लॉगिन से राशन मित्र पोर्टल पर जानकारी दर्ज की जा रही है। मुरैना जिले में शासन स्तर से प्राप्त समस्त पात्रता पर्चियों का वितरण संबंधित उपभोक्ताओं को स्थानीय निकाय के माध्यम से करवा दिया गया है जिन्हें नियमित राशन प्राप्त हो रहा है।
जिन हितग्राहियों को राशन प्राप्त करते समय बायोमैट्रिक दर्ज करने में परेशानी आती है, उनके जेएसओ लॉगिन से नॉमिनी बनाकर राशन उपलब्ध कराया जाता है।
सूची का परीक्षण एवं सत्यापन करने एवं मृत व्यक्तियों का सूची से हटवाये जाने की कार्यवाही प्रचलित है।
Comments
Post a Comment