23 अवैध कॉलोनी के विरूद्ध हुई कार्रवाही
23 अवैध कॉलोनी के विरूद्ध हुई कार्रवाही
शासन के निर्देशानुसार बगैर अनुमति के बन रही अवैध कॉलोनियों की रोकथाम की कार्रवाही जारी है। 8 फरवरी से 8 मार्च 2021 से तहसील मुरैना में 13, जौरा तहसील में 2, पोरसा में 5 और तहसील अम्बाह में 3 अवैध कॉलोनी के विरूद्ध कार्रवाही की गई है।
तहसीलदार मुरैना, पोरसा, अम्बाह और मुरैना के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार इन अवैध कॉलोनियां के संबंध में कॉलोनाइजरों से संबंधित कॉलोनियों के नक्शे, खसरा, डायवर्सन संबंधी रिपोर्ट ली जा रही है।
Comments
Post a Comment