जौरा विधायक ने लगवाया टीका वैक्सीन को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए
जौरा विधायक ने लगवाया टीका
मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस
क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन का मिशन लगातार जारी है। आज के दिन जौरा अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में जौरा के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों को टीका लगाया गया। इनमें जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इन्हें वैक्सीन की पहली खुराक दी गई।
टीकाकरण के दौरान जौरा विधायक रजौधा ने कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए। जिन्हें अपने साथ ही दूसरों की फिक्र है उन्हें टीका लगवाना चाहिए। गौरतलब है कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। देश में एक मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण शुरू हुआ है। इस चरण के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। इस चरण में वैक्सीनेशन के लिए सरकारी के साथ-साथ निजी वैक्सीनेशन केंद्र भी बनाए गए हैं। निजी केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने की फीस 250 रुपये प्रति खुराक है। वैक्सीनेशन अभियान में भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, एसआईआई की कोविशील्ड वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं सुनील सिंघल वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ने आमजन से अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया
पंकज गुप्ता जौरा ब्लॉक अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि आमजन को संक्रमण से बचाने के लिए यह टीका कारगर साबित हो रहा है। इसलिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराये जिस से टीकाकरण के लिए नंबर जल्दी आये उन्होंने सभी से टीका लगाने की अपील की।
वहीं सोनू गर्ग (आजाद) ने कहा कि यह टीका सुरक्षित है आप भी अवश्य लगवाएं।
Comments
Post a Comment