(खुशियो की दास्ता) प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना राधाबाई के लिए हुई बरदान साबित

खुशियो की दास्ता
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना राधाबाई के लिए हुई बरदान साबित


श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस  


प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का क्रियान्वयन राज्य सरकार के माध्यम से किया जा रहा है। इस योजना को जिला प्रशासन द्वारा मूर्तरूप देने के निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इन प्रयासों के कारण जिले के विकासखण्ड श्योपुर के ग्राम गुरूनावदा में रहने वाली हितग्राही श्रीमती राधाबाई पत्नी श्री सीमाराम आदिवासी को पक्का आवास दिलाने में योजना वरदान साबित हुई है।
जिले के विकासखण्ड श्योपुर के ग्राम गुरूनावदा की निवासी श्रीमती राधाबाई पत्नी श्री सीमाराम आदिवासी ने पक्का आवास पाने की तलाशी में इधर-उधर घूम रही थी।जब उनको ग्राम के सरपंच, सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने से 1.5 लाख रूपये की राशि पक्का आवास प्राप्त करने के लिए प्राप्त की जा सकती है। तब श्रीमती राधाबाई ने ग्राम पंचायत के माध्यम से जनपद पंचायत श्योपुर को पक्का आवास प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जिसको विधिवत स्वीकृत दी जाकर 1.5 लाख रूपये की राशि 03 किस्तो में देने का निर्णय लिया।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री राजेश शुक्ल की पहल पर श्योपुर जिले की जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल एवं विजयपुर के क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास देने की दिशा में निरंतर कदम उठाये जा रहे है। साथ ही हितग्राहियो के खाते में प्रथम की राशि दिलाई जाकर द्वितीय एवं तृतीय किस्त देने की कार्यवाही जारी है। जिसका लाभ पात्र हितग्राही उठा रहे है।
श्योपुर जनपद के ग्राम गुरूनावदा की निवासी श्रीमती राधाबाई आदिवासी ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से गरीबो को पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना शुरू की गई है। इस योजना से मेरे द्वारा ग्राम तक में पक्का बनावा लिया गया है। अब मैं अपने पत्नी श्री सीताराम आदिवासी एवं बच्चो के साथ पक्के मकान की सुविधा का लाभ उठा रही हूॅ।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कारण अब मुझे घास फूंस की झोपडी में रहने एवं वर्षा के दौरान झोपडी में घुसने वाले जीव जन्तुओं से निजात मिल गई है। पक्के मकान में रहकर मेरे पति एंव बच्चे छत के नीचे रहने की सुविधा का लाभ उठा रहे है। श्रीमती राधाबाई आदिवासी ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा गरीबो के हित में पक्के आवास की सुविधा दिलाई गई है। जिसके लिए मैं और मेरा पूरा परिवार केन्द्र एवं राज्य सरकार के अलावा जिला प्रशासन और ग्रामीण विकास विभाग का आभारी है।  

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला