एक जून से सात घंटे का हो सकता सुबह सात से दोपहर दो बदे तक बाजार खोलने....

एक जून से सात घंटे का हो सकता है अनलॉक क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने सुबह सात से दोपहर दो बदे तक बाजार खोलने का दिया सुझाव


दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस 


जिले में कोरोना संक्रमण तम होने के साथ ही अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने वाली है । शुक्रवार को हुई माइसिस मैनेजमेंट कमेटी की गूगल मीट में सदस्यों ने सुझाव रखे कि एक जून से सात घंटे अनलॉक किया जाए । वह भी सात दिनों तक । बाद में परिस्थितियों के हिसाब से बदलाव किया जाए । गूगल मीट के माध्यम से कलेक्टर के अलावा एसपी अमन सिंह राठौड़ समेत अन्य अधिकारी जुड़े थे । जिले में कोरोना संक्रमण अब खात्मे की ओर है । गुरुवार को जिले में आठ सौ सैंपल की रिपोर्ट में केवल पांच लोगों में संक्रमण पाया गया । इससे न केवल जिला प्रशासन बल्कि स्वास्थ्य विभाग के अमले ने राहत की सांस ली है । इसके साथ ही अब प्रशासन अनलॉक के बारे में भी सोचने लगा है । इसी कड़ी में शुक्रवार को कलेक्टर संजय कुमासर ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ( गूगल मीट ) ली । बैठक में कलेक्टर संजय कुमार ने सबकी राय जानी । उन्होंने अपनी तरफ से कुछ न बोलते हुए सदस्यों से सुझाव मांगे । डॉ . अनुराग सांवला व समाजसेवी व बल्देव राज बल्लू ने शुरूआत में सुझाव दिया कि एक जून से सुबह सात से दोपहर दो बजे तक बाजार खोल दिया जाए ।

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला