एक जून से सात घंटे का हो सकता सुबह सात से दोपहर दो बदे तक बाजार खोलने....
एक जून से सात घंटे का हो सकता है अनलॉक क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने सुबह सात से दोपहर दो बदे तक बाजार खोलने का दिया सुझाव
जिले में कोरोना संक्रमण तम होने के साथ ही अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने वाली है । शुक्रवार को हुई माइसिस मैनेजमेंट कमेटी की गूगल मीट में सदस्यों ने सुझाव रखे कि एक जून से सात घंटे अनलॉक किया जाए । वह भी सात दिनों तक । बाद में परिस्थितियों के हिसाब से बदलाव किया जाए । गूगल मीट के माध्यम से कलेक्टर के अलावा एसपी अमन सिंह राठौड़ समेत अन्य अधिकारी जुड़े थे । जिले में कोरोना संक्रमण अब खात्मे की ओर है । गुरुवार को जिले में आठ सौ सैंपल की रिपोर्ट में केवल पांच लोगों में संक्रमण पाया गया । इससे न केवल जिला प्रशासन बल्कि स्वास्थ्य विभाग के अमले ने राहत की सांस ली है । इसके साथ ही अब प्रशासन अनलॉक के बारे में भी सोचने लगा है । इसी कड़ी में शुक्रवार को कलेक्टर संजय कुमासर ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ( गूगल मीट ) ली । बैठक में कलेक्टर संजय कुमार ने सबकी राय जानी । उन्होंने अपनी तरफ से कुछ न बोलते हुए सदस्यों से सुझाव मांगे । डॉ . अनुराग सांवला व समाजसेवी व बल्देव राज बल्लू ने शुरूआत में सुझाव दिया कि एक जून से सुबह सात से दोपहर दो बजे तक बाजार खोल दिया जाए ।
Comments
Post a Comment