सत्ती चौराहे की चौक नाली को नपा ने कराया दुरस्त, अब लोगों को नहीं होगी परेशानी

सत्ती चौराहे की चौक नाली को नपा ने कराया दुरस्त, अब लोगों को नहीं होगी परेशानी

चंदेरी अरविन्दो एक्सप्रेस 

नगर के मुख्य मार्ग डोलिया गेट के आगे जल निकासी नहीं होने के कारण हैंडपंपों व घरों से निकलने वाला पानी सड़क के बीचोबीच भरा हुआ रहता था, जिससे लोगों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था। जल भाराव के कारण रास्ता कीचड़ से सराबोर हो रहा था। नगरपालिका की टीम कई दिनों से हर रोज चौक नाली में डंडा चला कर चली जाती थी पर कोई हल नहीं निकलता था। नाली के बीचो बीच मलवा ,पॉलिथीन जमा होने के कारण पानी नहीं निकल रहा था जिस वजह से नगर के मुख्य चौराहे की सुंदरता केवल गन्दे नाले की तरह नजर आ रही थी और बाजार में आने जाने वाले लोग सहित वार्डवासी काफी परेशान हो रहे थे। जिसे नगरपालिका प्रशासन ने बुधवार देर रात तक छोटी बोरवेल मशीन के द्वारा पानी बाहर निकालने के लिए गड्ढा करा कर चौक नाली की सफाई कराई और डोलिया गेट चौराहे पर भरे पानी को निकाला गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी के के पटेरिया ने बताया कि कई दिनों से ढोलिया गेट स्थित सती चौराहे से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी की जलभराव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। जिसे नगरपालिका द्वारा छोटी बोरवेल मशीन से चौक हुई नाली को खोला गया। अब नगरवासीयों को इस प्रकार की परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा।

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला