अस्पताल के ऊपर चलाया जा रहा था सैक्स रैकेट

स्पा में चल रहा थ सेक्स रैकेट, कस्‍टमर बने पुलिस जवान के सामने पेश कर दीं 20 से 24 साल की युव‍त‍ियां

ग्वालियर ब्यूरो 
  
ग्वालियर में एक बार फिर वीआईपी और पॉश इलाके में सेक्स रैकेट पकड़ाया है। इस बार क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर के सिटी सेंटर गोविंदपुरी रोड पर एक ब्यूटी पार्लर व स्पा सेंटर पर छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट चला रही 6 युवतियों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये सेक्स रैकेट एक अस्पताल के ऊपर चलाया जा रहा था। जिससे कि आने जाने वाले लोगों पर किसी को भी शक न हो लेकिन पुलिस को मुखबिर से इस बात की जानकारी मिली थी
एएसपी हितिका वासल के मुताबिक ग्वालियर पुलिस की अपराध शाखा ने कल सिटी सेंटर इलाके में स्थित एक स्‍पा में उसकी मालिकिन और पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार किया एक सेक्स रैकेट में उनकी कथित संलिप्तता के लिए अरेस्‍ट किया है

आयसा ने पुलिस जवान को पांच लड़कियां दिखाईं

ग्‍वालियर के गोविंदपुरी इलाके में सिटी सेंटर में जीटीबी टावर में ऑर्गेनिक ब्यूटी एंड सैलून स्पा सेंटर में सेक्‍स रैकेट चल रहा था पुलिस ने सेक्‍स रैकेट की सूचना मिलने के बाद इसे एक्‍पोज करने के लिए बकायदा प्‍लान तैयार किया और एक कॉन्‍स्‍टेबल को कस्‍टमर बनाकर स्‍पा भेजा यहां कॉस्‍टेबल ने संचालिका आयसा से कॉल गर्ल की डील की आयसा ने पुलिस जवान को पांच लड़कियां दिखाईं, तभी पुलिस टीम इशारा मिलते ही स्‍पा सेंटर के अंदर दाखिल हो गई. पुलिस ने पांचों युवतियों और स्‍पा संचालिका को थाना लाकर केस दर्ज किया है

ग्‍वालियर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ाई कर रही

पुलिस पता कर रही है कि ये लड़कियां कहां से आती थीं. गिरफ्तार पांच युवतियों में से जिनकी उम्र 20 से 24 साल के अंदर की है, उनमें से एक ग्‍वालियर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ाई कर रही है गौरतलब है कि इससे पहले सिटी सेंटर इलाके में कलेक्ट्रेट पहाड़ी के पीछे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था। यह दूसरी कार्रवाई है, जब पॉश इलाके में सेक्स रैकेट संचालित होते पकड़ा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला