नई बहू के वीड़ियो देखकर ससुराल में हंगामा खड़ा

पति ससुर के मोबाइल पर भेजे न्यूड वीडियो शादी शुदा जिंदगी में मचा भूचाल 

ग्वालियर ब्यूरो 

ग्वालियर में बीएससी की छात्रा के साथ ही उसके ही गांव में पंक्चर जोड़ने वाले एक युवक ने रेप किया था। चाकू की नोंक पर कपड़े उतारकर उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी उसे अक्सर ब्लैकमेल कर बुलाता रहा। घटना केआरजी कॉलेज के पास उस समय की है जब छात्रा जनवरी में परीक्षा देने आई थी। इसी बीच छात्रा की शादी हो गई। शादी के 5 महीने बाद पति के मोबाइल पर पत्नी के न्यूड वीडियो पहुंचे तो पता लगा कि उसकी पत्नी के साथ रेप हुआ था। अब आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा है। इसके बाद से उसकी शादी शुदा जिंदगी में भूचाल मचा है। पीड़ित महिला की शिकायत पर कंपू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

20 वर्षीय छात्रा ग्वालियर के केआरजी कॉलेज में बीएससी की छात्रा है। वह अक्सर बस से सीधे कॉलेज आती थी और क्लास अटेंड करने के बाद शाम को अपने घर चली जाती थी। इसी दौरान गांव में पंक्चर जोड़ने का काम करने वाला दीपक जाटव उसका बस में पीछा करता था। अक्सर बात करने का प्रयास किया। दीपक की कल्याणी तिराहा पर पंक्चर जोड़ने की दुकान है।

जनवरी में वह जब परीक्षा देने कॉलेज आई थी तो लौटते समय कॉलेज के बाहर बाइक लेकर दीपक मिला था। उसने छोटी अकबई तक लिफ्ट देने के लिए कहा। छात्रा ने लिफ्ट ले ली तो युवक उसे कैंसर पहाड़ी के पास किसी रूम पर ले गया। यहां चाकू की नोक पर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। उसके सारे कपड़े उतरवाकर वीडियो शूट कर लिया। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। इसी बीच छात्रा की दबोह भिंड में शादी हो गई

पति-ससुर को भेजा वीडियो

शादी के बाद भी आरोपी नहीं माना और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को बुलाया। पर वह नहीं गई और उसने कॉल रिसीव करना बंद कर दिया। इस पर आरोपी ने 25 मई 2021 को छात्रा के अश्लील वीडियो उसके पति, ससुर के मोबाइल पर भेज दिए। मोबाइल पर नई बहू के ऐसे वीड़ियो देखकर ससुराल में हंगामा खड़ा हो गया। इसके बाद युवती अपने पति के साथ कंपू थाना पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने शुक्रवार सुबह दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला