स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम के सरकारी वाहन में देसी " शराब पी रहा था स्टाफ लोगों ने टोका , तो दी धमकी

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम के सरकारी वाहन में देसी " शराब पी रहा था स्टाफ लोगों ने टोका , तो दी धमकी

भोपाल ब्यूरो 

कोरोना कर्फ्यू के बीच शासन - प्रशासन से जुड़े लोग ही मनमानी कर रहे हैं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ . प्रभुराम चौधरी के सरकारी वाहन में उनके ही कर्मचारी शराब पी रहे थे लोगों ने जब वीडियो बनाया तो वे भागने लगे रोकने पर कहा , सरकारी गाड़ी है , हाथ मत लगाना सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा , जिसमें कुछ लोग एक सरकारी कार में देसी शराब पीते दिख रहे हैं पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो रायसेन जिले के सतलापुर थाने के पास का है , जिसे यहां के रहवासियों ने बनाया कर्मचारी सायरन बजा रहे थे , इसलिए रहवासियों ने सोचा कि पुलिस आई है शराब पीने वाले कर्मचारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ . प्रभुराम चौधरी के हैं और उनके सरकारी वाहन ( एमपी - 02 - एवी -6452 ) में बैठ कर शराब पी थी । जब उन्होंने कार के पास जाकर देखा तो वहां तीन लोग शराब पी रहे थे । उन्होंने कर्मचारियों से बाहर निकलने को कहा तो वे बोले- ये सरकारी गाड़ी है , हाथ मत लगा देना । गाड़ी स्टार्ट करके जाने लगे । इसी दौरान वीडियो बना रह शख्स ने उनकी गाड़ी रोकने की कोशिश की । लेकिन उसे धमका कर भाग निकले ।

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला